रिजल्ट बाद AAP के साथ सरकार बनाएगी कांग्रेस? पार्टी के दिल्ली प्रभारी ने कही यह बात

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के नतीजों में यदि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो इस क्या कांग्रेस (Congress) पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से फिर से गठबंधन कर सरकार बनाएगी? पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको (PC Chacko) ने इस बारे में बयान दिया है.

0 998,997

नई दिल्ली. 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के नतीजे आ जाएंगे, लेकिन यदि किसी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो इस बात की क्या संभावना है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से फिर से गठबंधन कर सरकार बनाएगी? इस सवाल के जवाब में रविवार को पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको (PC Chacko) ने कहा कि, ‘यह परिणामों पर निर्भर करता है. एक बार रिजल्ट सामने आ जाएं, उसके बाद ही हम उस पर चर्चा कर सकते हैं.’ उन्होंने एग्जिट पोल्स के बारे में कहा कि, उन्हे एग्जिट पोल सर्वेक्षण सही नहीं लग रहे हैं. उन्होंने इस बात की संभावना जताई कि उनकी पार्टी सर्वेक्षणों की भविष्यवाणी से बेहतर प्रदर्शन करेगी.

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए शनिवार को वोट डाले गए और उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया. वोटिंग के बाद आए ज्यादातर Exit Polls के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना बनती दिख रही है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 70 में से 50 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी ने दिल्ली में बहुत ही आक्रामक ढंग से चुनाव प्रचार किया, लेकिन इसके बावजूद उसे सिर्फ 14 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं कांग्रेस को बमुश्किल एक सीट मिल सकती है.

दिल्ली में बनाए गए थे कुल 13,757 पोलिंग बूथ
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान के लिए 2689 जगहों पर कुल 13,757 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस चुनाव में 90 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी. वोटिंग के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. दिल्ली में करीब 40,000 सुरक्षाकर्मियों, होमगार्ड के 19,000 जवानों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 190 कंपनियां तैनात की गई थीं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.