दिल्ली: चोरी के शक में मकान मालिक ने किराएदार महिला की पीट-पीटकर की हत्या

दिल्ली के महरौली में एक मकान मालिक ने किराएदार की चोरी के शक में पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है. आरोपी मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार किया जा चुका है और आगे की पूछताछ जारी है.

0 999,151

नई दिल्ली: दिल्ली के महरौली इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मकान मालिक ने चोरी के शक में एक महिला किराएदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दायर कर लिया है. पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है.

 

मामले में मृतक महिला के भाई मुकेश जिंदल का कहना है कि उसे घटना के बारे में मकान मालिक ने शनिवार सुबह में बताया. मुकेश ने कहा, ”मकान मालिक ने उसे फोन कर बताया कि उसकी बहन ने घर में चोरी की है जिसके बाद हमने उसकी पिटाई की है.”

 

मुकेश जिंदल ने बताया, ”जब हम घर पहुंचे तो मेरी बहन काफी सीरियस थी.” उन्होंने मकान मालिक सतीश पाहवा और उसके बेटे पंकज पाहवा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. मुकेश ने बताया, ”मकान मालिक ने उसकी बहन पर 2.5 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगाया है. ये झूठ है. मकान मालिक ने खुद मेरी बहन से 60 हजार छीन लिए, जो उसने जमा किए थे.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.