दिल्ली: कालिंदी कुंज स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, रोकी गई मेट्रो

दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी है. आग फर्नीचर मार्केट में लगी हुई है. मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

0 836,874

नई दिल्ली। दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी है. आग फर्नीचर मार्केट में लगी हुई है. मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं.

2_062119073530.jpg

कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में सुबह तड़के करीब 5:30 बजे अचानक से आग लग गई. सूचना मिलने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की तकरीबन 17 गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाने में जुटी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.

1_062119073519.jpg

दुकानदारों का कहना है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है.आग के कारण जसोला विहार शाहीन बाग और कालिंदी कुंज के बीच मेट्रो ट्रेन की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.