दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस को मिली बम होने की झूठी अफवाह, कॉल करने वाले की हुई पहचान
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की रात करीब 9 बजे बम होने की झूठी सूचना मिलने के बाद पुलिस व सुरक्षाबल की टीम हाई अलर्ट पर तैनात हो गई.
नई दिल्ली: दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार की रात करीब 9 बजे बम होने की झूठी सूचना मिलने के बाद पुलिस व सुरक्षाबल की टीम हाई अलर्ट पर तैनात हो गई. करीब एक घंटा 10 मिनट तक एयरपोर्ट प्रभावित रहा.
अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली पुलिस को सोमवार की रात 8 बजकर 49 मिनट पर बम होने की जानकारी फोन पर मिली. सूचना मिलते ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान क्षेत्र को तत्काल खाली करा लिया गया और सभी यात्रियों को गेट नंबर चार पर भेज दिया गया जबकि यहां आने वाले यात्रियों को विमानों के अंदर ही रोक दिया गया.
एयरपोर्ट पर परिचालन करीब 70 मिनट के लिए प्रभावित रहा. अधिकारियों ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान क्षेत्र को तत्काल खाली करा लिया गया और सभी यात्रियों को गेट नंबर चार पर भेज दिया गया जबकि यहां आने वाले यात्रियों को विमानों के अंदर ही रोक दिया गया.
#UPDATE Delhi Airport:A bomb threat call for Terminal- 2 was received by Delhi Police.Immediately,departure area was evacuated&passengers were moved to gate no4 while arriving passengers were on hold inside aircraft. It was found to be hoax.Normalcy at terminal operation restored https://t.co/93LXxw3Zvh
— ANI (@ANI) August 12, 2019
उन्होंने बताया, “बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने करीब एक घंटे की गहन तलाश के बाद सूचना अफवाह साबित हुई.” हवाईअड्डा पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने कहा कि सभी पक्षों को तत्काल सूचित एवं चौकस कर दिया गया. उन्होंने कहा, “टर्मिनल 2 की व्यापक जांच की गई. समग्र तलाश अभियान चलाया गया और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. कॉल करने वाले की पहचान कर ली गई है और उसने ऐसे किसी कॉल को करने से इनकार किया है. कॉल को गैर विशिष्ट घोषित किया गया है.”
उन्होंने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. अधिकारियों ने बताया कि रात 10 बजे टर्मिनल 2 के आगमन एवं प्रस्थान क्षेत्र में सेवाएं सामान्य हुईं.