नई दिल्ली. सर्दियों की दस्तक के साथ शराब और बीयर पीने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. आने वाले कुछ दिनों में अंग्रेजी शराब और बीयर 25 प्रतिशत सस्ती मिलेगी. सेल लगाकर शराब और बीयर बेची जाएगी. फ्री बिजली-पानी देने वाली अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इसकी घोषणा की है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही दिल्ली के आठ इलाकों में इस शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी.
…तो इसलिए दिल्ली सरकार उठा रही यह कदम
आए दिन आबकारी विभाग बिना टैक्स चुकाए बिकने के लिए जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद करता है. केस चलने तक इस शराब को सरकारी गोदामों में सुराक्षित रखा जाता है, लेकिन जैसे ही केस की सुनवाई पूरी हो जाती है तो उसे सरकारी सिस्टम की निगरानी में नष्ट कर दिया जाता है. लेकिन, दिल्ली सरकार अब ऐसी शराब को नष्ट करने के बजाए बाजार में बेचेगी. वह भी बाजार कीमत से 25 प्रतिशत सस्ती.
तस्करी की शराब को बेचने का है प्लान
सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग को वित्त विभाग से तस्करी की शराब को बेचने की अनुमति मिल गई है. शराब को बेचने से पहले लैब में उसकी जांच कराई जाएगी कि शराब बेचने लायक है या नहीं. सरकार की योजना है कि चार दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में दो-दो दुकानों से ये शराब बेची जाएगी.
इस तरह तय होगी शराब की कीमत
दिल्ली सरकार पकड़ी गई तस्करी की भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब, विदेशी शराब और बीयर की ही बिक्री करेगी. तस्करी की देशी शराब नहीं बेची जाएगी. जब्त शराब को 25 प्रतिशत कम पर बेची जाएगी. जानकारों का कहना है कि जैसे पकड़ी गई शराब हरियाणा की है और हरियाणा में उस शराब के बोतल की कीमत 500 रुपये है तो दिल्ली में 25 प्रतिशत कम कीमत पर 375 रुपये में बेची जाएगी. शराब की कीमत उस राज्य की आंकी जाएगी जहां की वो है.