अब लगेगी शराब की सेल, 25 प्रतिशत सस्ती मिलेगी अंग्रेजी शराब और बीयर

दिल्ली सरकार (Delhi Government) जब्‍त भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब (English Wine) और बीयर की ही बिक्री करेगी.

0 999,161

नई दिल्ली. सर्दियों की दस्तक के साथ शराब और बीयर पीने वालों के लिए एक अच्‍छी खबर है. आने वाले कुछ दिनों में अंग्रेजी शराब और बीयर 25 प्रतिशत सस्ती मिलेगी. सेल लगाकर शराब और बीयर बेची जाएगी. फ्री बिजली-पानी देने वाली अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने इसकी घोषणा की है. अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही दिल्ली के आठ इलाकों में इस शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी.

Image result for शराब की सेल

…तो इसलिए दिल्ली सरकार उठा रही यह कदम

आए दिन आबकारी विभाग बिना टैक्स चुकाए बिकने के लिए जा रही अवैध शराब का जखीरा बरामद करता है. केस चलने तक इस शराब को सरकारी गोदामों में सुराक्षित रखा जाता है, लेकिन जैसे ही केस की सुनवाई पूरी हो जाती है तो उसे सरकारी सिस्टम की निगरानी में नष्ट कर दिया जाता है. लेकिन, दिल्ली सरकार अब ऐसी शराब को नष्ट करने के बजाए बाजार में बेचेगी. वह भी बाजार कीमत से 25 प्रतिशत सस्ती.

Image result for शराब की सेल

तस्करी की शराब को बेचने का है प्लान

सूत्रों की मानें तो दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग को वित्त विभाग से तस्करी की शराब को बेचने की अनुमति मिल गई है. शराब को बेचने से पहले लैब में उसकी जांच कराई जाएगी कि शराब बेचने लायक है या नहीं. सरकार की योजना है कि चार दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में दो-दो दुकानों से ये शराब बेची जाएगी.

Image result for शराब की सेल

इस तरह तय होगी शराब की कीमत

दिल्ली सरकार पकड़ी गई तस्करी की भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब, विदेशी शराब और बीयर की ही बिक्री करेगी. तस्करी की देशी शराब नहीं बेची जाएगी. जब्‍त शराब को 25 प्रतिशत कम पर बेची जाएगी. जानकारों का कहना है कि जैसे पकड़ी गई शराब हरियाणा की है और हरियाणा में उस शराब के बोतल की कीमत 500 रुपये है तो दिल्ली में 25 प्रतिशत कम कीमत पर 375 रुपये में बेची जाएगी. शराब की कीमत उस राज्य की आंकी जाएगी जहां की वो है.

Image result for शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक है
शराब पीना सेहत के लिए हानीकारक है, इसके सेवन से बचे
Leave A Reply

Your email address will not be published.