Delhi Exit Poll Result 2020 : फिर बन सकती है ‘आप’ की सरकार, बीजेपी को 11-17 सीटें

Exit Poll Results 2020, Delhi: दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हुई. लगभग सभी एग्जिट पोल्‍स के नतीजे भी आ गए हैं. एग्जिट पोल्‍स के नतीजों में आम आदमी पार्टी बहुमत के करीब दिख रही है.

0 998,992

नई दिल्ली.दिल्‍ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई. सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे शाहीन बाग समेत यहां के कई इलाकों में पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारें दिखीं. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) का सीधा मुकाबला बीजेपी के साथ बताया जा रहा है. हालांकि अब एग्जिट पोल्‍स के नतीजे भी आने लगे हैं. ज्‍यादा पोल्‍स में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है.दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए। सीएए के विरोध में प्रदर्शन का अखाड़ा बने शाहीन बाग समेत राजधानी के कई इलाकों में दिनभर पोलिंग बूथों पर वोटरों की लंबी कतारे देखी गईं। अभी आम आदमी पार्टी की सरकार है और उसका सीधा मुकाबला भाजपा के साथ है।  एग्जिट पोल के अनुमान जारी जबकि चुनाव के आधिकारिक और अंतिम नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

 


  • ABP न्यूज सी-वोटर के मुताबिक आप को  52%, बीजेपी को 40 % Cong 6% वोट मिल सकते हैं.
  • टीवी9 भारतवर्ष के मुताबिक आप को 54 सीटें, बीजेपी को 24-28 सीटें, कांग्रेस 1 सीट 
  • रिपब्लिक टीवी-जन की बात के मुताबिक आप को 48 से 61 सीटें, बीजेपी को 9 से 21, कांग्रेस 0 से 1 सीट मिलती दिख रही हैं.
  • सुदर्शन न्यूज के मुताबिक आप को 40-45 सीटें, 24-28 सीटें, कांग्रेस को 2-3 सीटें
  • NewsX- नेता एग्जिट पोल के मुताबिक आप को 53-57 सीटें, बीजेपी को 11-17 सीटें, कांग्रेस को 0-2 सीट
  • टाइम्स नाउ इप्सॉस के मुताबिक आप को 44 सीटें, बीजेपी को 26 सीटें, कांग्रेस को 0 सीट
  • इंडिया टुडे एक्सिस पोल के सर्वे के मुताबिक वेस्ट दिल्ली में आप को 9 से 10 सीटें, बीजेपी- 0 से 1, कांग्रेस- 0
  • टीवी9 भारतवर्ष के मुताबिक आप को 54 सीटें, बीजेपी को 24-28 सीटें, कांग्रेस 1 सीट
  • रिपब्लिक टीवी के मुताबिक आप को 48 से 61 सीटें, बीजेपी को 9 से 21, कांग्रेस 0 से 1 सीट मिलती दिख रही हैं.

 

Twitter पर छबि देखें

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 एग्जिट पोल

एग्जिट पोल आप भाजपा कांग्रेस
टाइम्स नाउ- आईपीएसओएस 44 26 0
इंडिया न्यूज-नेता 53-57 11-17 0-2
टीवी 9-भारतवर्ष-सिसरो 44 26 0
रिपब्लिक-जन की बात 48-61 9-21 0-1
न्यूज एक्स-पोल स्टार 50-56 10-14 0

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे (70 सीट)

पार्टी सीट वोट शेयर
आप 67 54.30%
भाजपा 3 32.10%
कांग्रेस 0 9.60%

कुल वोटर : 1,33,13,295
वोट पड़े : 89,36,159 (67.1%)

दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (7 सीट)

पार्टी सीट वोट शेयर
आप 0 18.10%
भाजपा 7 56.50%
कांग्रेस 0 22.50%

कुल वोटर : 1,43,16,453
वोट पड़े : 86,79,012 (60.6%)

दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे (7 सीट)

पार्टी सीट वोट शेयर
आप 0 18.10%
भाजपा 7 56.50%
कांग्रेस 0 22.50%

कुल वोटर : 1,43,16,453
वोट पड़े : 86,79,012 (60.6%)

Leave A Reply

Your email address will not be published.