कोरोना पर बोले केजरीवाल- साउथ कोरिया की तरह दिल्ली में भी हो रहे ज्यादा टेस्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 523 पहुंच गया है. वहीं, अब तक कुल 7 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 25 कोरोना संक्रमित मरीज ICU में हैं जबकि 8 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

0 1,000,415
  • देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा
  • दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव के 523 केस, 7 की मौत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य में अब तक 523 केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसमें से 330 तबलीगी मरकज से जुड़े लोग शामिल हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20 नए केस सामने आए हैं, जिसमें 10 केस मरकज के हैं. वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 523 पहुंच गया है. वहीं, अब तक कुल 7 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 25 कोरोना संक्रमित मरीज ICU में हैं जबकि 8 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने का कारण एक मरकज़ है. उन्होंने कहा कि हमें अब टेस्टिंग केट मिल रही हैं, तो हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब साउथ कोरिया की तरह टेस्टिंग की जा रही है. 25 मार्च के आसपास 100-125 टेस्ट रोज़ाना हो रहे थे. वहीं, अब 1 अप्रैल के बाद रोज़ाना 500-1000 रोज़ाना टेस्ट कर रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1 लाख टेस्टिंग किट ऑर्डर कर दिए गए हैं. शुक्रवार तक टेस्टिंग किट आ जाएंगे तो उसके बाद बड़े पैमाने पर टेस्ट कर सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन लोगों को कल से राशन मिलना शुरू हो जाएगा. मंगलवार से 421 स्कूलों से राशन मिलना शुरू हो जाएगा, जिसमें 5 किलो राशन मुफ्त होगा. यह राशन 10 लाख लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है. राशन कम पड़ा तो केंद्र सरकार से और ले लेंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि PPE किट्स के लिए केंद्र सरकार की चिट्ठी आई है, इसके लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया. केंद्र सरकार की ओर से 27,000 किट्स मिल रही हैं, हमें उम्मीद है कल या परसों तक हमें किट्स उपलब्ध हो जाएंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जा सकेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.