दिल्ली: दो दिन पहले मंदिर में तोड़फोड़ के बाद चावड़ी बाजार इलाके में तनाव, पार्किंग से शुरू हुई थी लड़ाई

पुलिस मंदिर को क्षति पहुंचाने के मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. अभी स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन शांत है. पुलिस के साथ साथ इलाके में सीआरपीएफ भी तैनात है.

0 887,542

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के चावड़ी बाजार के लाल कुंआ इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है. रविवार देर रात पार्किंग के चलते शुरू हुआ उस समय साम्प्रदायिक रंग ले लिया जब एक समुदाय के कुछ लोगों ने इलाके में स्थित एक मंदिर पर पथराव कर दिया. जिससे मंदिर को क्षति पहुंची. दोनों ही समुदाय आमने सामने आ गये. जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल मंगलवार को भी बरकरार है.

दोनों तरफ से नारेबाजी होने के बाद हुआ माहौल गर्म

किसी तरह की कोई हिंसा ना हो इसे लेकर पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया हुआ है. दोनों समुदायों के बीच दूरी बनाये रखने के लिए पुलिस ने बकायदा बैरिकैडिंग की हुई है और अकारण किसी व्यक्ति को इलाके में आने जाने नहीं दिया जा रहा है. इस बीच सोमवार दोपहर को उस समय माहौल गर्म हो गया जब दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी.

दोनों पक्षों में इस बात को लेकर होड़ लगी थी कि कौन जोर से नारेबाजी करता है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता कराने की कोशिश की. खुद सेंट्रल जिले के डीसीपी एमएस रंधावा ने दोनो समुदायों के प्रतिष्ठित लोगों को साथ लेकर बातचीत करवाई जिससे की मामला शांत हो सके. लेकिन अभी तक दोनों ही पक्षों में से कोई समझने को तैयार नहीं है.

पुलिस के साथ साथ इलाके में सीआरपीएफ भी तैनात

अभी स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन शांत है. पुलिस के साथ साथ इलाके में सीआरपीएफ भी तैनात है. सोमवार को एक समाचारपत्र के फोटोग्राफर को सिर में चोट लगी है. जिनका कहना है कि कुछ उपद्रवियों ने उन पर हमला किया. पुलिस मंदिर को क्षति पहुंचाने के मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

घटना से संबंधित एक वीडियो में पार्किंग मुद्दे को लेकर कुछ व्यक्ति एक व्यक्ति की कथित रूप से पिटायी करते दिखते हैं जिनके शराब के नशे में होने का संदेह है। क्षेत्र में रहने वाले आकीब हसन (25) ने कहा, ‘‘जब मोहम्मद ने अपना स्कूटर खड़ा किया, तो गुप्ता ने उससे कहा कि वह अपना स्कूटर कहीं और ले जाए, नहीं तो वह उसे आग लगा देगा। उसके बाद झगड़ा हो गया जिसमें गुप्ता और कुछ अन्य व्यक्तियों ने मोहम्मद को इमारत में खींचा और उसकी पिटायी कर दी।’’ इस बीच, स्थानीय लोगों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दिया और मोहम्मद और गुप्ता दोनों को पुलिस थाने ले जाया गया। साकिब ने दावा किया, ‘‘जब मोहम्मद और गुप्ता पुलिस थाने में थे, कुछ अज्ञात व्यक्ति मंदिर के बाहर एकत्रित हो गए और उसमें तोड़फोड़ की। इससे क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया।’’

मंदिर दुर्गा मंदिर गली में स्थित है। यह मंदिर घटनास्थल के पास में ही स्थित है। मंदिर के पुजारी अनिल कुमार पांडेय ने कहा, ‘‘भीड़ कल रात करीब 12 बजे मंदिर आयी। उसने मंदिर में तोड़फोड़ की और वहां से चली गई।’’ सोमवार को तोड़फोड़ के निशान दिखे। इसमें मंदिर का शटर क्षतिग्रस्त दिखा, मूर्तियां भी थोड़ी क्षतिग्रस्त थीं।  दिन के समय दोनों पक्षों ने नारेबाजी की तथा इससे तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.