8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन सुबह 4 बजे शुरू होगी मेट्रो सेवा

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 8 फरवरी को सुबह 4 बजे मेट्रो शुरू हो जाएगी. DMRC की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मियों को उनके पोलिंग स्टेशन तक पहुंचने में परेशानी न हो इसलिए दिल्ली मेट्रो को सुबह जल्दी शुरू किया जाएगा.

0 999,028

नई दिल्लीः दिल्ली चुनाव 2020 के मद्देनजर मतदानकर्मियों को उनके पोलिंग स्टेशन तक समय से पहुंचाने के लिए 8 फरवरी को दिल्ली मेट्रो सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी. दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि दिल्ली मेट्रो 8 फरवरी को सुबह 4 बजे शुरू होगी, ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. डीएमआरसी ने एक अन्य ट्वीट कर लिखा, “मतदान कर्मियों और अन्य लोगों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा देने के लिए, दिल्ली मेट्रो सेवा सुबह 4:00 बजे शुरू होगी.”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग 8 फरवरी को होगी और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार आज शाम 5 बजे समाप्त हो गया. दिल्ली विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. 1.47 करोड़ से अधिक लोग दिल्ली में हाई वोल्टेज चुनावों के लिए मतदान करेंगे.

विशेष पुलिस आयुक्त (इंटेलिजेंस) प्रवीर रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) की 190 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. विभिन्न श्रेणियों के मतदाताओं में पुरुष (81,05,236), महिलाएं (66,80,277), सर्विस वोटर (11,608), थर्ड जेंडर वोटर (869), और वरिष्ठ नागरिक (80 और अधिक आयु के) और मतदाता (2,04,830) शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.