16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल, रामलीला मैदान में होगा समारोह
केजरीवाल के साथ कई विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. अभी ये साफ नहीं है कि समारोह में किन-किन हस्तियों को न्योता भेजा जाएगा. 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री चार दिन बाद यानी 16 फरवरी को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लगभग साल 2015 के प्रदर्शन को दोहराते हुए 62 सीटें हासिल की हैं.
Aam Aadmi Party (AAP) chief Arvind Kejriwal to take oath as the Chief Minister of Delhi on 16th February, at Ramlila Maidan. pic.twitter.com/gABczDBoCw
— ANI (@ANI) February 12, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम केजरीवाल का शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में केजरीवाल के साथ कई विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. अभी ये साफ नहीं है कि समारोह में किन-किन हस्तियों को न्योता भेजा जाएगा.
कल पार्टी की जीत से उत्साहित केजरीवाल ने कहा था, ‘’ये जीत मेरी जीत नहीं है ये दिल्ली के लोगों की जीत है. ये हर उस परिवार की जीत है, जिन्होंने मुझे बेटा मान कर इतना समर्थन दिया. ये हर उस परिवार की जीत है जिनके घर में 24 घंटे बिजली मिलने लगी है. ये हर उस परिवार की जीत है, जिनका दिल्ली के अस्पतालों में अच्छा इलाज होने लगा है.’’
बता दें कि आम आदमी पार्टी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत तमाम छोटे बड़े नेताओं ने अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है.
गौरतलब है कि 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी को 62 और बीजेपी को 8 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी खाता नहीं खोल पाई. साल 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थीं.
सुबह में हुई विधायकों की बैठकइससे पहले बुधवार की सुबह AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने यह जानकारी दी. गोपाल राय ने मंगलवार को बताया कि बैठक सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. बैठक में नवनिर्वाचित विधायक ‘आप’ के विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इस बैठक में केजरीवाल के शपथ ग्रहण को लेकर बातचीत हुई. कई विधायक जहां 14 फरवरी को शपथ ग्रहण के पक्ष में थे, वहीं कुछ लोगों का कहना था कि 16 फरवरी की तारीख तय की जाए. अंत में 16 फरवरी पर सहमति बनी.
दिल्ली में 62 सीटें जीती AAP ने
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. 70 सदस्यीय विधानसभा में AAP ने 62 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, BJP को आठ सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस का लगातार दूसरी बार खाता नहीं खुल
सका.