दिल्ली: 5 घंटे बाद AIIMS की आग बेकाबू, NDRF की 2 टीमें रवाना, हेल्पलाइन नंबर जारी
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर विपिन केंटल ने बताया कि एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ओपीडी और न्यूरोलॉजी ब्लॉक भी है. ओपीडी ब्लॉक में ज्यादा मरीज नहीं थे, लेकिन उसके साथ वाले ब्लॉक से 13 मरीजों को रेस्क्यू किया और 7 मरीज वेंटिलेटर पर भी थे जिन्हें शिफ्ट किया गया. वेंटिलेशन शाफ्ट की वजह से आग अंदर ही अंदर ऊपर की तरफ फैल गई.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के जाने-माने अस्पताल एम्स में लगी आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन एक बार फिर पांचवीं मंजिल पर आग भड़क उठी है. जनरल वार्ड को खाली कराया गया और मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कराया गया है. एम्स की ओर से शिफ्ट किए गए मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-26593308 जारी किया गया है. वहीं आग पर बुझाने की कोशिश जारी है. आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की 2 टीमें भेजी गई हैं.
बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले और दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी जो पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी. जिसपर दमकल की 34 गाड़ियों की मदद से काफी हद तक काबू पा लिया गया था, लेकिन लगातार धुआं उठ रहा था. बताया जा रहा है कि एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से पांचवीं मंजिल पर फिर आग लगी. हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी थी. फायर डिपार्टमेंट की 34 गाड़ियां और करीब 150 दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया और अच्छी बात यह है कि सभी मरीज सुरक्षित हैं.
Delhi: Latest visuals from All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) where a fire broke out earlier today. Fire-fighting operations continue pic.twitter.com/DtaXWC0kV7
— ANI (@ANI) August 17, 2019
दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर विपिन केंटल ने बताया कि एम्स के टीचिंग ब्लॉक में ओपीडी और न्यूरोलॉजी ब्लॉक भी है. ओपीडी ब्लॉक में ज्यादा मरीज नहीं थे, लेकिन उसके साथ वाले ब्लॉक से 13 मरीजों को रेस्क्यू किया और 7 मरीज वेंटिलेटर पर भी थे जिन्हें शिफ्ट किया गया. वेंटिलेशन शाफ़्ट की वजह से आग अंदर ही अंदर ऊपर की तरफ फैल गई.
The fire in AIIMS building will be brought under control at the earliest.
Fire Service trying it's best to extinguish the fire.I appeal to everyone to maintain calm and allow the Fire Services personnel to do their work.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 17, 2019
बताया जा रहा है कि इमरजेंसी लैब में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग पूरी लैब में फैल गई. यह वॉर्ड इमजरेंसी के करीब ही है, जिसकी वजह से तत्काल इमरजेंसी वार्ड को बंद कर दिया गया. इस वार्ड के मरीजों को अन्य जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया.
Delhi: 22 fire tenders rushed to the All India Institute of Medical Sciences; emergency lab at AIIMS has been shut after a fire broke out near the emergency ward https://t.co/GH89IkDn00
— ANI (@ANI) August 17, 2019
फायर ब्रिगेड के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया कि हमें शाम 4.50 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद बड़ी संख्या में दमकल कर्मियों ने अभियान शुरू किया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इमरजेंसी ब्लॉक की लैब को बंद कर दिया गया। बी ब्लॉक, वार्ड एबी 1 और सुपर स्पेशिएलिटी ओपीडी केकुछ हिस्से को नुकसान पहुंचा है।
Delhi: Patients are being shifted from AB ward (Orthopaedic Unit), after a fire broke out in PC block near the emergency ward on the 2nd floor at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). No casualty reported till now. pic.twitter.com/MDvvQH2NpK
— ANI (@ANI) August 17, 2019
आग वाले ब्लॉक से 500 मीटर दूरी पर भर्ती हैं जेटली
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी एम्स के कॉर्डियो-न्यूरो सेंटर स्थित आईसीयू में भर्ती हैं। जो आग लगने वाले पीसी ब्लॉक से करीब 500 मीटर की दूरी पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती समेत कई वीवीआईपी यहां पहुंचकर उनका हालचाल ले चुके हैं। पक्ष-विपक्ष के बड़े नेताओं की आवाजाही जारी है।
Delhi: A fire has broken out on first and second floor at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). Fire brigade present at the spot pic.twitter.com/KRd3oBpO4d
— ANI (@ANI) August 17, 2019
शुरुआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पहले और दूसरे प्लोर पर यह आग लगी है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
Delhi: Fire-fighting operations continue at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) pic.twitter.com/2q9vHTiytb
— ANI (@ANI) August 17, 2019
आस-पास के तमाम वार्ड में हजारों की संख्या में मरीज होते हैं, जो देश के काेने-काेने से आए होते हैं. जिस इमारत में आग लगी है वहां टीचिंग जैसे दूसरे कार्य होते हैं. आस-पास की इमारतों को एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया है.