देहरादून में नकली नोटों की खेप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने नकली नोटों का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को अपनी गिरफ्त में लिया है।

0 999,126

देहरादून । पुलिस ने नकली नोटों का व्यापार करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से भारतीय मुद्रा समेत दो प्रिंटर, चार प्रिटिंग कार्टेज, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों शातिर लंबे समय से अपने साथी संजय शर्मा के साथ दिल्ली और उसके घर से नकली नोट छापने का धंधा कर रहे थे।

 

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक नकली भारतीय करेंसी लेकर देहरादून आ रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली से नकली करेंसी छाप कर मंगेलपुरी, रुड़की, हरिद्वार में व्यापार करने के लिए आए थे। वह नकली नोट कभी दिल्ली के किसी होटल गेस्ट हाउस में बैठकर या फिर मास्टरमाइंड संजय शर्मा के घर पर बैठकर छापते थे। करीब दो महीने पहले संजय शर्मा इनको दिल्ली में मिला था जिसके बाद तीनों मिलकर नकली नोट बनाने का धंधा करने लगे।

 

बता दें कि पकड़े गए आरोपी राजेश गौतम की वर्ष 2015 में नोएडा में लूट के दौरान पुलिस मुठभेड़ में बाएं पैर में भी गोली लगी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.