उत्तराखंड में कोविड-19 के 807 नये मामले सामने आये, संक्रमितों की संख्या 25 हजार से अधिक हुई
उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 800 से ज्यादा नये मामले सामने आये. इसके अलावा सोमवार को संक्रमण की वजह से सात मरीजों की मौत हो गई. इस तरह राज्य में कुल मृतकों की संख्या 348 तक पहुंच गई.
देहरादून. उत्तराखंड में सोमवार को कोविड-19 के 807 नए मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,436 हो गयी. वहीं सात और मरीजों की संक्रमण से मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 348 हो गयी है. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई.
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 241 नये मामले देहरादून जिले में सामने आये जबकि नैनीताल में 142, उधमसिंह नगर में 118 और पौड़ी गढ़वाल में 84 मामले सामने आए.
सात मरीजों की मौत
सोमवार को प्रदेश में सात और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. सातों मरीजों की मृत्यु हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 348 हो गई है.
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 17046 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 7965 है. कोविड-19 के 77 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं.
वहीं, सोमवार को प्रदेश में सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। ये सभी मरीज सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में भर्ती थे। प्रदेश में अब तक 348 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, सोमवार को ही 473 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 17046 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। वर्तमान में 7965 मरीजों का उपचार जारी है।
कोरोना संक्रमितों के मिलने पर वन विहार पाबंद
देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कोरोना संक्रमितों के मिलने पर मेहूंवाला स्थित वन विहार को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने इसके आदेश जारी किए। साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की अपील की। डीएम ने बताया कि मेहूंवाला वन विहार का वह हिस्सा, जिसके पूर्व में राजकुमार का मकान, पश्चिम में रोड, उत्तर में प्लाट तथा दक्षिण दिशा में प्लॉट मौजूद है, उसे पाबंद किया गया है। कहा कि अगले आदेशों तक कंटेनमेंट जोन के लोग क्षेत्र के अंदर ही रहेंगे। यहां मौजूद सभी दुकानें, बैंक, प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार, जुकाम व सर्दी आदि के लक्षण महसूस होते हैं तो वह 0135-2724506, 2626066, 2726066 एवं मोबाइल नंबर 7534826066 पर तुरंत सूचना दें। इसके अलावा इमरजेंसी पर पुलिस विभाग के टोल फ्री नंबर-112 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने नगर निगम को क्षेत्र में सफाई करने के साथ ही लोगों को जागरूक करने को कहा है। जिले में अब तक 21 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। जिसमें देहरादून में 13, विकासनगर व डोईवाला में तीन-तीन तथा ऋषिकेश में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
अनलॉक-4 की शुरूआत में ही बेकाबू हुआ कोरोना
बता दें कि पहले 37 कोरोना मरीजों को मिलने में एक माह का वक्त लग रहा था। वहीं, अब 24 घंटे में आठ सौ से ज्यादा संक्रमित मिले रहे हैं। इससे प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या आठ हजार तक पहुंच गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को मिला था। मार्च माह में कुल 22 संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें विदेशों की यात्रा से लौटे संक्रमण की चपेट में आए थे। अप्रैल माह में कुल 37 लोगों में संक्रमण मिला था। जबकि मई मा में कुल 690 मरीज मिले थे।
लेकिन अनलॉक-1 के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों में तेजी आई है। चरणबद्व तरीके से हो रहे अनलॉक के साथ प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ी है। जून, जुलाई और अगस्त माह में ही प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब अनलॉक-4 की शुरूआत में ही कोरोना वायरस बेकाबू हो रहा है। रोजाना औसतन आठ सौ से अधिक लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।
विधायक सुरेश राठौर भी कोरोना संक्रमित
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के बाद भाजपा के विधायक सुरेश राठौर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। उधर, एम्स में भर्ती शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का स्वास्थ्य स्थिर बताया गया है। हरिद्वार में सोमवार को कोरोना के जनपद हरिद्वार में 126 मरीजों के मामले सामने आए। इनमें भाजपा के विधायक सुरेश राठौर भी शामिल हैं। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि विधायक अपनी सुविधा के अनुसार होम आइसोलेट हो गए हैं। फिलहाल उनके स्वास्थ्य में कोई दिक्कत सामने नहीं आई है। विधायक पिछले सोमवार को मंदिरों को तोड़ने के प्रकरण के आंदोलन में अगुवाई कर रहे थे। हालांकि इसके बाद वह किसी कार्यक्रम में नहीं शामिल नहीं हुए।
सीएमओ ने परामर्श जारी किया है कि पिछले पांच दिनों में उनके संपर्क में आने लोग एहतियातन तौर पर अपनी जांच अवश्य करा लें। सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक रविवार की देर शाम को एम्स ऋषिकेश में भर्ती हो गए थे, उनके स्वास्थ्य में कोई दिक्कत नहीं है।