CCD मामलाः सिद्धार्थ के मोबाइल फोन पुलिस के कब्जे में, मिल सकता है सुराग

कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी.जी सिद्धार्थ के दो मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. पुलिस को एक मोबाइल फोन उनकी पैंट और दूसरा उनकी कार से मिला था.

0 920,312

नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के संस्थापक वी.जी सिद्धार्थ की कथित आत्महत्या की तफ्तीश जारी है. वी.जी सिद्धार्थ के दो मोबाइल फोन को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है. पुलिस को एक मोबाइल फोन उनकी पैंट और दूसरा उनकी कार से मिला था. इस मामले में पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक उसके हाथ कोई बड़ा सुराग नहीं लगा है.

एक अखबार ने खुलासा किया है कि कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी.जी सिद्धार्थ ने उन ईकाइयों के जरिए करीब 1,000 करोड़ रुपये का लोन लिया था, जिनमें उनकी व्यक्तिगत हिस्सेदारी थी. देवदर्श‍िनी इन्फो टेक्नोलॉजीज, गोनिबेदु कॉफी और कॉफी डे कंसोलिडेशन वे मुख्य ईकाइयां हैं, जिनके द्वारा ये कर्ज लिए गए.

लापता होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुए लेटर में भी सिद्धार्थ ने यह कहा था कि कर्जदाताओं और एक प्राइवेट इक्विटी पार्टनर का उनके ऊपर दबाव बढ़ता जा रहा था. अखबार ने कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय से हासिल दस्तावेजों के आधार पर यह खुलासा किया है.

इस बीच कैफे कॉफी डे चेन का संचालन करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने कहा है कि वह लेटर में सिद्धार्थ द्वारा किए गए दावों की जांच करेगा, जिसमें यह दावा भी है कि कंपनी के प्रबंधन, ऑडिटर और बोर्ड की जानकारी से इतर उन्होंने बाहर से कर्ज लिए थे.

बता दें कि वी.जी सिद्धार्थ 29 जुलाई शाम से लापता थे और 31 जुलाई सुबह मंगलुरु के पास नेत्रावती नदी में उनका शव मिला. ऐसा माना जा रहा है कि वे विपरीत परिस्थ‍ितियों का सामना नहीं कर पाए और उन्होंने नेत्रावती नदी में कूदकर जान दे दी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.