मुंबईः मरीज की मौत के बाद रिश्तेदारों ने नायर अस्पताल के तीन रेजिडेंट डॉक्टरों पर किया हमला

मुंबई में नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे नायर हॉस्पिटल के तीन रेजिडेंट डॉक्टरों पर एक मरिज के रिश्तेदारों ने हमला कर दिया. बता दें कुछ पहले बंगाल में भी इस तरह की घटना सामने आने के बाद डॉक्टरों देशभर में विरोध प्रदर्शन किया था.

0 921,550

मुंबई: मध्य मुंबई में नगर निगम संचालित नायर अस्पताल के तीन रेजिडेंट डॉक्टरों पर रविवार को एक मरीज के परिजनों ने हमला किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार राजकिशोर दीक्षित (50) की इलाज के दौरान मौत होने के बाद शाम को उनके परिजनों ने डॉक्टरों पर हमला किया.

अधिकारी ने बताया, “जैसे ही चिकित्सकों ने मरीज को मृत घोषित किया, तभी उनके 13 से 15 रिश्तेदारों ने वार्ड संख्या 23 में अफरा-तफरी मचा दी और डॉक्टरों के साथ बुरा व्यवहार करना शुरू कर दिया. उन्होंने सुरक्षा गार्डों के साथ-साथ डॉक्टरों पर भी हमला कर दिया.” उनके परिजनों ने अस्पताल के संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया.

 

 

बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक रोगी की मौत के बाद उसके रिश्तेदारों ने दो डॉक्टरों पर हमला कर दिया था और वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसके बाद कोलकाता के डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए देशभर में डॉक्टरों ने काम नहीं करने का फैसला किया था. इसके साथ देश भर के डॉक्टरों ने मांग की थी कि उनकी सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.