मुंबई तट के पास से गुजर रहा है वायु चक्रवात, 135 Km स्पीड, अलर्ट पर नेवी
गुजरात के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान वायु75-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएंचक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए सरकार ने कसी कमरएनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के लिए गुजरात पहुंची
मुंबई। चक्रवाती तूफान ‘वायु’ तेजी से गुजरात के तटीय इलाकों की ओर बढ़ रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुजरात के तटवर्ती इलाकों में वायु के दस्तक देने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान ‘वायु’ 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ गुजरात के कई इलाकों में दस्तक देगा. इस चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. एनडीआरएफ की टीम इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए गुजरात पहुंच चुकी हैं. इसके साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया है और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
IMD: It is very likely to move nearly northwards & cross Gujarat coast between Porbandar & Mahuva around Veraval & Diu region as a very severe cyclonic storm with wind speed 140-150 kmph to 165 kmph around morning of 13 June. https://t.co/3Xqr6khUAT
— ANI (@ANI) June 12, 2019
मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा है वायु
चक्रवात वायु अभी मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा है. अभी इसका बड़ा असर तो नहीं दिख रहा है लेकिन इसकी वजह से भारी बारिश हो सकती है. मुंबई मौसम विभाग की मानें ये अभी मुंबई कोस्ट से 300 KM. दूर है. लेकिन जब ये और भी नज़दीक होगा तब मुंबई, कोंकण, ठाणे और पालघर में भारी बारिश हो सकती है. अभी इस तूफान की स्पीड 135 KMH है, जल्द ही ये 150 के पार भी हो सकती है. ऐसे में सारी एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
कल तड़के गुजरात तट पर दस्तक देगा वायु
Gujarat Chief Minister Vijay Rupani has cancelled the 3-day Shala Praveshotsav (Welcoming to the school festival) from 13 to 15 June in the entire state. He has also declared two days holiday on 13&14 June in schools&colleges in 10 districts where #CycloneVayu is likely to impact https://t.co/mtkhX62rAY
— ANI (@ANI) June 11, 2019
चक्रवाती तूफान वायु लगातार भयंकर होता जा रहा है. यह गुरुवार सुबह गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देगा. इस दौरान 140-150 से लेकर 160 किमीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रद्द किया कार्यक्रम
चक्रवात वायु के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूरे राज्य में 13 से 15 जून तक 3 दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव (स्कूल उत्सव का स्वागत) रद्द कर दिया है. वहीं जहां चक्रवात का असर देखा जा सकता है उन 10 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में 13 और 14 जून को दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है. वहीं वलसाड में बारिश ने भी दस्तक दे दी है.
Wing Commander Puneet Chadha, Defence PRO, Gujarat: Headquarters South Western Air Command has proactively enhanced its preparedness to meet any contingencies which may occur due to #CyclonicStormVayu
— ANI (@ANI) June 11, 2019
एयर कमांड ने चक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली
रक्षा विभाग के पीआरओ विंग कमांडर पुनीत चड्ढा ने बताया कि हेडक्वार्टर्स साउथ वेस्टर्न एयर कमांड ने चक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. गुजरात के प्रभावित होने वाले इलाकों में मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है. इन हेलिकॉप्टरों को आपदा से निपटने के उपकरणों से लैस किया गया है. रडार और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को भी दूरदराज के इलाकों में तैनात किया जा रहा है, ताकि राहत और बचाव कार्य को आसानी से अंजाम दिया जा सके.
Gujarat: IAF C-17 aircraft lands at Jamnagar with NDRF team. The NDRF team will carry out humanitarian aid and disaster relief (HADR) missions in Gujarat, for the people affected by #CycloneVayu pic.twitter.com/8MCRUPvix5
— ANI (@ANI) June 11, 2019
चक्रवाती तूफान वायु से निपटने और इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. भारतीय वायुसेना के C-17 विमान से एनडीआरएफ की टीम गुजरात के जामनगर पहुंच चुकी है. यह टीम चक्रवात वायु से प्रभावित लोगों की मदद करेगा