110 की रफ्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा चक्रवात वायु, गुजरात तट से 13 जून को टकरा सकता है चक्रवात वायु, वेरावल से अभी 650 किमी दूर

मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात वायु जल्द ही गुजरात के तटों पर दस्तक दे सकता है. पहले ही कहा गया था कि ये 12-13 जून तक सौराष्ट्र के तट पर दस्तक दे सकता है.

0 821,258

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। गुरुवार (13 जून) को गुजरात के तट से चक्रवात वायु टकरा सकता है। मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर बताया कि अगले 24 घंटे में वायु और तेज हो सकता है। फिलहाल वायु वेरावल से 650 किमी दूर है। देश ने कुछ दिन पहले ही चक्रवात फानी का कहर देखा है. अब जब गर्मी अपना कहर बरपा रही है तो एक ओर चक्रवात पश्चिमी हिस्से के लिए चिंता बना हुआ है. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात वायु जल्द ही गुजरात के तटों पर दस्तक दे सकता है. पहले ही कहा गया था कि ये 12-13 जून तक सौराष्ट्र के तट पर दस्तक दे सकता है.ये चक्रवात किस तरह गुजरात की तरफ बढ़ रहा है, इसे आप यहां पर लाइव ट्रैकर में देख सकते हैं.

.

चक्रवात वायु अभी गुजरात के तट से करीब 650 KM. दूर है, ऐसे में बताया जा रहा है कि 13 जून की सुबह तक वह गुजरात के तटों पर हिट कर सकता है. तूफान की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट पर है, 32 से अधिक गांवों को सतर्क कर दिया गया है.

बता दें कि अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा. चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है.

तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है.

IMD की मानें तो, 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज पवन चलेगा और अरब सागर से लगते उत्तरपूर्वी इलाके में इसकी रफ्तार 115 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.

12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले भी जब चक्रवात फानी आया था उससे ओडिशा में बड़ा नुकसान हुआ था. फानी के दौरान 200 किमी. से भी तेज रफ्तार से हवाएं चल रही थी. तब ऐसे वीडियो आए थे जिनसे हर कोई हैरान था. ना घर बचे, ना बिजली के खंबे और ना ही पेड़, हालांकि राज्य और केंद्र के प्रशासन ने पहले से ही तैयारी की हुई थी इसी वजह से नुकसान काफी कम हुआ.

बुलेटिन के मुताबिक- 13 जून को गुजरात के पोरबंदर, महुवा, वेरावल और दियु में 110 से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। हवा की रफ्तार 135 किमी/घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों में 13-14 जून को भारी बारिश का अनुमान जताया।

हाईअलर्ट पर गुजरात सरकार

तूफान के चलते गुजरात में हाईअलर्ट है। तटीय इलाकों में राष्ट्रीय आपदा नियंत्रक टीम (एनडीआरएफ) की तैनाती की गई है। अगले कुछ दिनों के लिए मछुआरों को भी समुद्र में न जाने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, राजकोट में 13 जून को स्कूल बंद रहेंगे 
अमरेली कलेक्टर ने तूफान के मद्देनजर सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। वहीं, राजकोट के कमिश्नर ने 13 जून को सभी स्कूलों-कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है। मछली पकड़ने गईं 300 नौकाएं तट पर लौट आई हैं। मछुआरों को सुरक्षित जगह भेज दिया गया है।

महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में असर दिखा
चक्रवात के पहुंचने के पहले ही महाराष्ट्र में भारी बारिश शुरू हो गई है। तेज बारिश से मुंबई एयरपोर्ट पर रात 9:30 बजे के बाद फ्लाइट संचालन कुछ देर के लिए रोक दिया गया। मुंबई आने वाली फ्लाइट्स को अन्य एयरपोर्ट्स के लिए डाइवर्ट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.