Cyclone FANI alert: ओडिशा के बाद आज रात बंगाल पहुंचेगा फानी, देश के इन शहरों में भी अलर्ट, चक्रवात पर जानकारी के लिए ये हैं हेल्पलाइन नंबर

पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी और उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. ओडिशा में भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में भी तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.

हावड़ा । चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट पर दस्तक दे चुका है. पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. राज्य में हाई अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक पुरी में 245 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. ओडिशा तट को पार करने के बाद फानी बंगाल में दस्तक देगा. तूफान फानी के कारण पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 48 घंटे के लिए अपनी सभी चुनावी जनसभा रद्द कर दी हैं. वहीं सभी सरकारी स्कूलों ने आज से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. फानी को ध्यान में रखते हुए गर्मियों की छुट्टियां समय से पहले कर दी गई है.

  • इस चक्रवात से गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी एवं जगतसिंहपुर, केन्द्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर एवं बालासोर सहित ओडिशा के कई तटीय जिलों के काफी प्रभावित होने का अंदेशा है.
  • इसी तरह पश्चिम बंगाल के पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर, दक्षिणी और उत्तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम एवं कोलकाता जिलों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम जिलों के भी इस तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. ओडिशा में भुवनेश्वर, गजपति, केंद्रपारा और जगतपुर सिंह इलाके में भी तेज हवाएं चल रही हैं और बारिश हो रही है.
  • आंध्र प्रदेश में फानी तूफान का असर देखने को मिल रहा है. आंध्र प्रदेश के श्रीककुलम में बारिश और तेज हवा का प्रकोप जारी है. कलिंगपटनम और भीमुनिपटनम को अत्यधिक खतरे का निशान दिया गया है. इसके अलावा विशाखापटनम और रंगावरन बंदरगाह पर भी सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.
  • चक्रवाती तूफान फानी के प्रभाव के चलते ओडिशा में कोलकाता-चेन्नई मार्ग पर 220 से अधिक ट्रेनें शनिवार तक रद्द हो गईं हैं. उड्डयन नियामक डीजीसीए ने घोषणा की है कि भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर विमानों का आवागमन शुक्रवार को रद्द रहेगा. इसके साथ, अलग-अलग घरेलू फ्लाइटें भी प्रभावित हुई हैं.
  • फानी से पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु के भी प्रभावित होने की संभावना है. रद्द ट्रेनों में 140 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें तथा 83 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. चक्रवाती तूफान के वजह से कोलकाता-चेन्नई रूट के भद्रक-विजयनगरम खंड (ओडिशा तटरेखा पर) चार मई की दोपहर तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

फानी तूफान के लिए अगल-अलग संस्थाओं से हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. भारतीय रेलवे ने भी हेल्प लाइन नंबर जारी
  • गृह मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर- 1938
  • एनडीआरएफ हेल्पलाइन नंबर- 0111078
  • ओडिशा आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर- +91674253417
  • 30 जिलों के हेल्पलाइन नंबर

अनुगुल- 06764-230980

बालासोर- 06782-262286/262647

बारागढ़- 06646-232112

बलांगिर- 06652- 232452/230969

बौध- 06841-222023

कटक- 0671- 2507842/9337419494

देवगढ़- 06641-226842

ढेंकनाल- 06762- 226507/221376

गजपति- 06815-222942

गंजम- 06811-263978

जगतसिंहपुर- 066724- 220368

जजपुर- 06728- 222648

झरसुगुडा- 06645-272902/271692

कालाहांडी-06670- 230455

कंधमाल- 06842- 253650

केंद्रपड़ा- 06727- 272803

केंदुझर-06766-255437

खुरदा- 06755-220002

कोरापट- 06852-251381

मलकानगिरि-06861-230442, 31372

मयूर भंज- 06792-252759

नवरंगपुर- 06858-222434

नयागढ़- 06753-252978

नुआपाड़ा- 06678-225357

पुरी- 06752-223237

रायगढ़- 06856-224962/24082

संबलपुर- 06663- 220362

सोनपुर- 06654-220362

सुंदरगढ़-06622-272233

रेलवे हेल्पलाइन नंबर-

भुवनेश्वर- 0674-2303060, 2301525, 2301625

खुरदा रोड- 0674-2490010, 2492511, 2492611

संभलुपुर- 0663- 2532230, 2533037, 2532302

विशाखापट्टनम- 0891- 2746255,1072

पुरी- 06752-225922

भद्रक- 06784-230827

कटक- 0671-2201865

भैरमपुर-0680-2229632


 

Leave A Reply

Your email address will not be published.