वर्ल्ड कप LIVE / इंडिया को हराते ही इंग्‍लैंड का सेमीफाइनल में जाना तय , भारत को भी हार से ज्‍यादा नुकसान नहीं हुआ

भारत को वर्ल्ड कप में पहली हार मेजबान इंग्लैंड ने दी. इंग्लैंड के दिए 338 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई. इंग्लैंड ने टीम में दो बदलाव किए, जेसन रॉय और लियम प्लंकेट की वापसी ओपनर जेम्स विंस और ऑलराउंडर मोइन अली इंग्लैंड टीम से बाहर आईसीसी रैंकिंग में भारत पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर

0 873,592

बल्लेबाजी के दौरान विराट कोहली।

बर्मिंघम. आईसीसी विश्व कप 2019 के बहुप्रतीक्षित मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 40 रन से हरा दिया। बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 337 रन की बड़ी चुनौती पेश की। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 305 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ इंग्लैंड की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं।

इससे पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बेयरस्टो ने 111 रन बनाए. स्टोक्स ने 79 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 66 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 69 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह को महज एक विकेट मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन दिए. कुलदीप यादव को भी एक विकेट मिला.  इससे पहले इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े. कुलदीप यादव ने रॉय को 66 रन पर आउट कर टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई.

इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई. बेयरस्टो और रॉय ने 93 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की. बेयरस्टो ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 111 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो आउट हो गए. उन्हें शमी ने पैवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड ने तीसरा विकेट मॉर्गन के रूप में खोया. वो शमी की गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 45वें ओवर में शमी ने रूट को 44 रन पर आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. स्टोक्स और रूट के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई.

इसके बाद बेन स्टोक्स ने शानदार 38 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई. आखिर में बटलर ने 8 गेंद में 20 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इसके बाद वोक्स को आउट कर शमी ने अपने पांच विकेट पूरे किए. आखिर में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी कर किसी तरह इंग्लैंड को 350 के पार जाने से रोका.

इससे पहले इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा बेयरस्टो ने 111 रन बनाए. स्टोक्स ने 79 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनर जेसन रॉय ने 66 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 69 रन देकर 5 विकेट लिए. बुमराह को महज एक विकेट मिला लेकिन उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 44 रन दिए. कुलदीप यादव को भी एक विकेट मिला.

इससे पहले इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े. कुलदीप यादव ने रॉय को 66 रन पर आउट कर टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई. इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई.

बेयरस्टो और रॉय ने 93 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की. बेयरस्टो ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 111 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो आउट हो गए. उन्हें शमी ने पैवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड ने तीसरा विकेट मॉर्गन के रूप में खोया. वो शमी की गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 45वें ओवर में शमी ने रूट को 44 रन पर आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. स्टोक्स और रूट के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई.

इसके बाद बेन स्टोक्स ने शानदार 38 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई. आखिर में बटलर ने 8 गेंद में 20 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इसके बाद वोक्स को आउट कर शमी ने अपने पांच विकेट पूरे किए. आखिर में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी कर किसी तरह इंग्लैंड को 350 के पार जाने से रोका.

IND Vs ENG: भारत को 338 रनों का लक्ष्य मिला

इससे पहले इंग्लैंड को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन शुरुआत दी, दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े. कुलदीप यादव ने रॉय को 66 रन पर आउट कर टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलाई. इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम इंडिया के खिलाफ शतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई. बेयरस्टो और रॉय ने 93 गेंदों में शतकीय साझेदारी पूरी की. बेयरस्टो ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 111 रन के निजी स्कोर पर बेयरस्टो आउट हो गए. उन्हें शमी ने पैवेलियन की राह दिखाई. इंग्लैंड ने तीसरा विकेट मॉर्गन के रूप में खोया. वो शमी की गेंद पर एक रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद 45वें ओवर में शमी ने रूट को 44 रन पर आउट कर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई. स्टोक्स और रूट के बीच 70 रनों की साझेदारी की. इसके बाद बेन स्टोक्स ने शानदार 38 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई. आखिर में बटलर ने 8 गेंद में 20 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. इसके बाद वोक्स को आउट कर शमी ने अपने पांच विकेट पूरे किए. आखिर में बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी कर किसी तरह इंग्लैंड को 350 के पार जाने से रोका.

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में होने वाला यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला है क्योंकि उसे अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए जीत दरकार है.

वहीं, टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अपने अजेय क्रम को बरकरार रखने के लिए उतरेगी.  साथ ही इस मैच में भारत के खिलाड़ी भगवा रंग की जर्सी में मैदान में दिखेंगे.

eng_063019083640.jpg

तय होगा इंग्लैंड के आगे का सफर

इंग्लैंड को श्रीलंका और पाकिस्तान से अप्रत्याशित हार मिली है, जिसके कारण उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की स्थिति डगमगाई हुई है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी सूरत में भारत को हराना होगा, तभी वह अंतिम-4 की रेस में बनी रहेगी. ऐसे में इंग्लिश कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम से उम्मीद की जाती है कि वह इस मैच में अपनी पूरी ताकत झोकेगी. इसके बाद उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच जीतना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी.

सोचा था इंग्लैंड को घरेलू स्थितियों का फायदा होगा, लेकिन दबाव बड़ा फैक्टर रहा: कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पहली बार वर्ल्ड कप में टीमों के प्रदर्शन से लेकर नई जर्सी पर बयान दिया। कोहली ने इंग्लैंड के प्रदर्शन पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि हमें लगता था कि इंग्लिश टीम घरेलू स्थितियों का फायदा उठाकर अपना वर्चस्व बनाएगी। लेकिन दबाव बहुत बड़ा फैक्टर साबित हुआ। यहां हर टीम मजबूत है और कोई भी किसी को हरा सकता है। आप किसी को कमजोर नहीं मान सकते। वर्ल्ड कप में रविवार को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा।

नई जर्सी अच्छी है, लेकिन नीला हमारा रंग: कोहली
  1. इंग्लैंड के खिलाफ नई जर्सी पहनकर खेलने पर कोहली ने कहा कि मुझे यह काफी पसंद आई। इसका कन्ट्रास्ट काफी अच्छा है। एक मैच के लिए यह अच्छा बदलाव है। मुझे नहीं लगता कि हम हमेशा के लिए एक ही दिशा में बढ़ने वाले हैं। नीला हमेशा हमारा रंग रहा है। इसे पहनकर हम गर्व महसूस करते हैं। मौके को देखते हुए यह एक स्मार्ट किट है।
धोनी को पता है कि उन्हें कब क्या करना है’

महेंद्र सिंह धोनी के प्रदर्शन पर कोहली ने कहा कि वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि कब क्या करना है। वह कभी ऐसे खिलाड़ी नहीं रहे जिन्हें उनकी भूमिका के बारे में बताना पड़े। बाहर कई बातें होती हैं। लेकिन हम जो चेंजिंग रूम में जानते हैं और महसूस करते हैं, वही हमारे लिए अहम है।

कोहली ने कहा, “हमें धोनी पर पूरा भरोसा है। अगर आप एक कैलेंडर ईयर और उनका प्रदर्शन देखेंगे तो समझ आएगा कि वे टीम के लिए कई बार खड़े हुए हैं। मुझे नहीं लगता कि बैटिंग में एक-दो खराब प्रदर्शनों पर उंगलियां उठाई जानी चाहिए। हम इस बारे में ज्यादा ध्यान नहीं देते।”

“पिछले मैच के बाद वे नेट्स पर गए और जमकर पसीना बहाया। इसके बाद मैच उन्होंने हमें जीतने लायक स्कोर तक पहुंचाया। हम जीते और दो पॉइंट्स हासिल किए। तो हम खुश हैं और अपनी बल्लेबाजी की स्थिति से खुश हैं।”

कार्तिक या पंत को मिल सकता है मौका

बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम को इस मैच में जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. उसे सेमीफाइनल में जाने के लिए 3 मैचों में एक अंक की जरूरत है. इंग्लैंड को बीते मैचों में मिली हार का भूत सता रहा है तो वहीं भारत को बीते मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाजी का खासकर नंबर-4 के बल्लेबाज का. नंबर-4 पर विजय शंकर को मौके मिले, लेकिन वह मौकों को भुना नहीं पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उनके पास समय भी था, लेकिन शंकर पूरी तरह से नाकाम रहे. शंकर की विफलता टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण

विश्व कप के 38वें मुकाबले में रविवार (30 जून) को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये मैच महत्वपूर्ण है। इस मैच को जीतकर जहां भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगा, वहीं इंग्लैंड की टीम अगर ये मैच हार जाती है तो अगले दौर में पहुंचने का उसका सपना टूट सकता है। सेमीफाइनल की संभावना बनाए रखने के लिए इंग्लैंड को ये मैच जीतना होगा। अंक तालिका की बात करें तो भारतीय टीम के छह मैचों में 11 पॉइंट्स हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम के सात मैचों में 8 अंक ही हैं।

फोटो-ICC

पिच और मौसम– इस मैदान पर हुए पिछले दो मैचों को देखने बाद कहा जा रहा है कि यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। मौसम खुला रहने का अनुमान है और दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

भारत: शंकर की जगह पर कार्तिक को मिल सकता है मौका

इस विश्व कप में भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है और टूर्नामेंट में उसने अबतक खेले छह मैचों में से एक भी मैच नहीं हारा है। इसका बड़ा श्रेय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों और गेंदबाजों को जाता है। हालांकि मध्यक्रम में विजय शंकर और केदार जाधव का अबतक का प्रदर्शन भारत के लिए बड़ी चिंता की बात है। शिखर धवन के चोटिल होने पर विजय शंकर को टीम में लिया गया और चौथे नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन अबतक मिले तीन मौकों पर वे कुल 58 रन (15*, 29, 14) ही बना सके हैं। उसी तरह पांचवें नंबर पर बैटिंग करने वाले केदार जाधव भी 5 मैचों में 34 के औसत से कुल 68 रन ही बना सके। ऐसे में इस बड़े मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव दिख सकता है और विजय शंकर की जगह पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवनः

लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जेसन रॉय की वापसी से इंग्लैंड मजबूत

वर्ल्ड कप की शुरुआत के वक्त इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था और शुरुआती 5 में से 4 मैच जीतकर उसने इस बात को सही भी साबित किया। लेकिन श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो मैच गंवाकर मेजबान मुश्किल में आ गए। अब हालात ये है कि बचे दो मैचों में एक हार भी टीम को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर सकती है। ऐसे में इंग्लैंड के लिए ये मैच बेहद महत्वपूर्ण है। टीम के लिए सबसे अच्छी खबर ये है कि हैमस्ट्रिंग की वजह से टीम से बाहर हुए जेसन रॉय अब फिट हो गए हैं और भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे। जेसन ने टूर्नामेंट के चार मैचों में 215 रन बनाए थे। उनके बाहर होने का खामियाजा इंग्लैंड को उठाना पड़ा था।

ये हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनः

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टॉ, जो रूट, इयान मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड।

Leave A Reply

Your email address will not be published.