नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकों की समिति (CoA) वर्ल्ड कप-2019 में टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली के साथ समीक्षा बैठक करेगी. इस बैठक के दौरान आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शिकस्त को लेकर सवाल पूछे जा सकते हैं. साथ ही विनोद राय की अध्यक्षता वाली समिति मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से भी बातचीत करेगी.

 

बैठक में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की रूप रेखा तैयार की जाएगी. इस समिति में विनोद राय के अलावा में डायना एडुल्जी और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) रिव थोडगे भी शामिल हैं. विनोद राय ने कहा कि कप्तान और कोच के ब्रेक से लौटने के बाद बैठक होगी. अभी समय और तारीख तय नहीं है. हम चयनकर्ताओं से भी बातचीत करेंगे.

 

अंबति रायडू को लेकर हो सकते हैं सवाल

अंबति रायडू को बीसीसीआई की तरफ से वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था. इसके बावजूद वर्ल्ड कप के बीच सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और नंबर चार पर खेलने वाले विजय शंकर के चोटिल होने पर भी रायडू को टीम में नहीं शामिल किया गया. वहीं, ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया. इस बात से निराश होकर अंबति रायडू ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. बताया जा रहा था कि अंबति रायडू की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किए पर कोच और कप्तान की हामी थी.

 

बैटिंग ऑर्डर पर घिर सकते हैं कोच और कप्तान

सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त के बाद लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर महेंद्र सिंह धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किए थे. उन्होंने कहा था कि जब भारत ने अपने 3 टॉप बल्लेबाजों के विकेट सस्ते में गंवा दिए थे, तब हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों मिजाज के लिहाज से एक जैसे बल्लेबाज हैं. उनकी जगह एक छोर पर धोनी को होना चाहिए था, जो पंत को संयमित रहने की सलाह दे सकते थे. आखिरकार पंत एक खराब शॉट खेलकर आउट हुए, जो भारत के लिए बाद में काफी महंगा साबित हुआ.

धोनी के संन्यास पर पूछे जा सकते हैं सवाल

न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम की हार के बाद अब दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चाएं खूब जोर पकड़ रही हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर देगे. मगर अभी तक धोनी की तरफ से कोई ऐसी बात सुनने को नहीं मिली है, लेकिन सभी फैन्स का ऐसा मानना है कि धोनी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अब खेल लिया है.

 

धोनी को 7वें नंबर पर भेजने का फैसला क्यों लिया ‏?

सेमीफाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को 7 नंबर पर भेजना फैसला किसका था? बताया जा रहा है कि बैटिंग कोच संजय बांगर ने धोनी को 7 नंबर पर भेजने का फैसला किया था. ऐसे में कोच और कप्तान से यह भी पूछा जा सकता है कि सहायक कोच के इस फैसले का विरोध क्यों नहीं किया?