- सबसे ज्यादा नवांशहर जिले में 19 लोग संक्रमित, दूसरे नंबर पर मोहाली और होशियापुर तो तीसरे नंबर पर जालंधर जिला
- नवांशहर के मृतक पाठी के संपर्क में रहे कुल 24 लोगों में संक्रमण की पुष्टि, चंडीगढ़ में भी 7 लोग पॉजिटिव
चंडीगढ़। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से लागू कर्फ्यू नियमों को तोडने पर पुलिस ने कुल 2763 लोगों को राउंअडप कर 85 लोगों को धारा-188 के तहत गिरफ्तार कर लिया। तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 188 के साथ 185, 279, 270 भी लगाई हैं। इस दौरान 1138 गाडिय़ां राउंडअप करने के साथ 95 गाडिय़ां जब्त भी हुई हैं। सभी गिरफ्तार आरोपितों को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम और मनीमाजरा स्पोटर्स कांप्लेक्स में बनाई वैकल्पिक जेल में रखा जाता हैं।
नहीं सुधर रहे लोग, रात को निकल रहे बाहर
पुलिस दिन-रात में शहर के चप्पे-चप्पे में कफ्र्यू को लेकर तैनात है। दिन में घर के अंदर रहने वाले लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाने की सोचकर बाहर निकलकर आसपास घूमने लगते है। पुलिस रात में ऐसे लोगों को गिरफ्तारी कर रही है। हालांकि, राउंडअप करने के साथ पुलिस ज्यादातर लोगों को घर के बाहर ही समझाकर अंदर भी भेज देती है।
बाइक सवार ज्यादा तोड़ रहे नियम
पुलिस ने कफ्र्यू लागू होने वाले दिन लेकर अभी तक कुल 1138 गाडिय़ां राउंडअप की है। इसमें सबसे ज्यादा 736 बाइक, 370 चार पहिया और 32 तीन पहिया वाहन शामिल हैं। इसी तरह 95 जब्त वाहनों में 72 बाइक, 17 चार पहिया और 6 तीन पहिया वाहन शामिल हैं।
होशियारपुर के युवक ने किया रिकवर,
पंजाब में एक तरफ कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 5 दिन से कर्फ्यू लगा रखा है, साथ ही 21 दिन के देशव्यापी लॉक का भी शुक्रवार को दूसरा दिन है। बावजूद इसके संक्रमण का खतरा बरकरार है। आज फिर दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें से एक युवक जालंधर जिले का है तो दूसरी महिला मोहाली से है। हालांकि सबसे पहले सामने आए मामले में होशियारपुर के एक युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आ चुकी है, मगर बावजूद इसके शुक्रवार को पंजाब में कुल 34 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इससे भी बड़ी बात यह भी है कि जालंधर में पॉजिटिव मिली महिला भी पंजाब के हालात सबसे ज्यादा खराब करने वाले नवांशहर के पाठी की रिश्तेदार है।
कोरोना के संक्रमण से जुड़ी और जानकारी…
- होशियारपुर जिले के गांव मोरांवाली में तीन दिन पहले 14 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिलने पर लिए गए सैंपल में से 3 की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। ये तीनों महिलाएं हैं। इसके बाद जिले में कुल 6 पॉजिटिव केसों में एक ही परिवार के तीन लोग तो एक पड़ोस की महिला शामिल हैं। अभी 68 व्यक्तियों के सैंपलों की टैसट रिर्पोट आनी बाकी है।
- मोहाली में भी आज एक महिला को संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस बारे में सिविल सर्जन मनजीत सिंह ने बताया कि बीते दिनों इंग्लैंड से बुजुर्ग, पत्नी और बेटी के साथ आया था। तीनों को आइसोलेट करके सैंपलिंग की गई तो पहले बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, वहीं अब उसकी बुजुर्ग पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- इसी तरह बीते दिनों जालंधर जिले के गांव विर्कां में महिला लैब अटेंडेंट, उसके पति और बेटे को संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये सभी नवांशहर के गांव पठलावा के मृतक पाठी के रिश्तेदार हैं। इसी परिवार में शुक्रवार को फिर एक युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
- जालंधर की सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि नवांशहर के कोरोना वायरस संक्रमित पाठी के संपर्क में आने वाले उसके भतीजे के मित्र के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इसकी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सेहत विभाग की टीमों ने उसके संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।
किस जिले में कितने मामले
राज्य में अब तक सबसे ज्यादा 19 केस नवांशहर जिले में पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं दूसरे नंबर मोहाली और होशियारपुर में 6-6 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर जालंधर जिले में 5 लोग संक्रमित हैं। इसके अलावा लुधियाना और अमृतसर में भी 1-1 व्यक्ति संक्रमित हैं, वहीं राजधानी चंडीगढ़ में भी 7 संक्रमित लोग पिछले दिनों से भर्ती हैं।