सुशांत केस: सीबीआई को शक- पोस्टमॉर्टम या तो सही से नहीं हुआ, या रिपोर्ट गड़बड़ है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच तेज हो गई है. सुशांत का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम से सीबीआई के अफसर पूछताछ करेंगे. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच के लिए सीबीआई ने AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. इस टीम में AIIMS के चार डॉक्टर शामिल हैं. इस टीम का नेतृत्व डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे. डॉक्टरों की ये टीम सुशांत के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच करेगी और इस पर अपनी राय देगी.

0 990,113

बताया जा रहा है कि सीबीआई, मुंबई पुलिस से भी पोस्टमॉर्टम को लेकर सवाल-जवाब करेगी. मुंबई पुलिस से सीबीआई पूछेगी कि उन्होंने दूसरे डॉक्टर या एक्सपर्ट से क्यों नहीं संपर्क किया. विशेषज्ञों द्वारा सीबीआई को बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच के लिए सीबीआई ने AIIMS के डॉक्टरों की एक टीम बनाई है. इस टीम में AIIMS के चार डॉक्टर शामिल हैं. इस टीम का नेतृत्व डॉ सुधीर गुप्ता करेंगे. डॉक्टरों की ये टीम सुशांत के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच करेगी और इस पर अपनी राय देगी.

सीबीआई ने डॉक्टरों की इस टीम को सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भेज दी है. इस रिपोर्ट के साथ केमिकल रिपोर्ट भी शामिल है. इस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद डॉक्टरों की टीम मुंबई जाएगी.

बता दें कि डॉ सुधीर गुप्ता AIIMS में फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के प्रमुख हैं. डॉ सुधीर गुप्ता देश के कई जटिल हत्याकांड की जांच से जुड़े हैं. डॉ सुधीर गुप्ता ने ही सुनंदा पुष्कर, शीना बोरा केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जांच की है. डॉ सुधीर गुप्ता कई मामलों में सीबीआई के साथ पहले भी काम कर चुके हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सीबीआई जांच कर रही थी, इस मामले में भी डॉ सुधीर गुप्ता सीबीआई के साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा दिल्ली के हाई प्रोफाइल मर्डर केस जेसिका लाल कत्ल मामले की जांच से भी डॉ सुधीर गुप्ता जुड़े रहे हैं.

देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक विभाग का हेड होने के नाते डॉ सुधीर गुप्ता देश के कई हाई प्रोफाइल केस की जांच में सीबीआई की मदद कर चुके हैं. इनमें पत्रकार निरुपमा पाठक केस, पत्रकार शिवानी भटनागर मर्डर केस, नीतीश कटारा हत्याकांड शामिल है.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई को सौंपी है. ऐसा बिहार सरकार की सिफारिश के बाद हुआ. बिहार पुलिस ने FIR दर्ज की थी तभी से अचानक मामले में तेज़ी आ गई थी. सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना में केस दर्ज कराया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.