पंखे का बिजनेस हुआ मंदा तो उसी पंखे से लटका शख्स, पत्नी-बच्चों को भी मारा
14 फरवरी की सुबह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले तुलस्यान निवास से रोने चीखने की आवाज गूंजने लगी. इस परिवार में बूढ़े मां-बाप के अलावा उनका 45 साल के बेटा चेतन तुलस्यान, 42 साल की बहू ऋतु, 17 साल का पोता हर्ष और 14 साल की हिमांशी मौत के मुंह में जा चुके थे.
वाराणसी. जब पूरी दुनिया मोहब्बत के जश्न में डूबी है तो वहीं एक ऐसा बदकिस्मत परिवार भी है जिसमें चार हंसती-खेलती जिंदगियां मौत के मुंह में समा गईं. दिल दहला देने वाली यह घटना वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के नचनीकुंआ की है. पिता ने किशोर बेटा-बेटी को जहर देने के बाद गला दबाकर मार दिया और पत्नी को भी जहर खिलाकर खुद भी फंदे के सहारे लटक गया.
14 फरवरी की सुबह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले तुलस्यान निवास से रोने चीखने की आवाज गूंजने लगी. इस परिवार में बूढ़े मां-बाप के अलावा उनका 45 साल के बेटा चेतन तुलस्यान, 42 साल की बहू ऋतु, 17 साल का पोता हर्ष और 14 साल की हिमांशी मौत के मुंह में जा चुके थे.
खुद इस घटना की जानकारी बुजुर्ग पिता रविंद्रनाथ को तब हुई जब पुलिस ने उनके घर के दरवाजे पर दस्तक दी क्योंकि बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं जबकि उनका बेटा-बहू और पोता-पोती ऊपर के तल पर. पुलिस के साथ ऊपर कमरे में जाने पर बुजुर्ग रविंद्रनाथ के होश उड़ गए, क्योंकि उनके पोता-पोती बेड पर मृत पड़े थे. बहू फर्श पर तो बेटा फंदे के सहारे ही कमरे में लटक रहा था.
वहीं, घटना की सूचना पर कई थानों की फोर्स सहित वाराणसी के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल की जांच में पुलिस ने पाया कि मामला सुसाइड का है, जिसमें किशोर लड़के और लड़की को पहले तो नशीला पदार्थ खिलाया गया और फिर उनका गला दबाकर मारा गया.
आईजी रेंज विजय सिंह मीणा ने सुसाइड नोट के आधार पर बताया कि महिला एक तरह के अवसाद से ग्रसित थी और शादी के बाद से ही परेशान थी. उसका असंतुष्ट होना और पारिवारिक कलह भी एक वजह बताई गई. उन्होंने बताया कि मृतक का पंखे के निर्माण का बिजनेस था और इस बीच उनका धंधा भी मंदा चल रहा था. ये भी एक कारण माना जा रहा है.