हसन के 124 और लिटन दास के 94 रनों की बदौलत बग्लादेश ने 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया 322 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए शाई होप शतक से चूक गए, उन्होंने 121 गेंद पर 96 रन की पारी खेली इविन लेविस 70 और शिमरॉन हेटमायर 50 रन बनाकर आउट हुए
- बांग्लादेश ने विंडीज को पहली बार हराया, 7 विकेट से जीता; इस बार का सबसे बड़ा रन चेज भी किया
- दोनों के बीच वर्ल्ड कप में इससे पहले 4 मैच हुए थे, वेस्टइंडीज एक जीता था और एक बेनतीजा था
- इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के ही खिलाफ 245 रन का लक्ष्य हासिल किया था
- वेस्टइंडीज ने पहले 50 ओवर में 321 रन बनाए; होप, हेटमायर और लेविस का अर्धशतक
- बांग्लादेश ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया, शाकिब ने शतक लगाया
टॉन्टन. वर्ल्ड कप के 23वें मैच में सोमवार को टॉन्टन में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रन का लक्ष्य दिया। शाकिब अल हसन के 124 और लिटन दास के 94 रनों की बदौलत बग्लादेश ने 41.3 ओवर में ही 322 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए । शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम अंत तक क्रीज पर मौजूद रहे। वर्ल्ड कप के 23वें मैच में सोमवार को बांग्लादेश ने दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया।
टॉन्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 322 रन का लक्ष्य दिया। इसे बांग्लादेशी टीम ने 41.3 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया। वर्ल्ड कप में विंडीज के खिलाफ यह उसकी पहली जीत है। इससे पहले वह तीन मुकाबले हार गया था। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था। बांग्लादेश ने इस जीत के साथ ही इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने उसी के खिलाफ 245 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए थे। उसके लिए शाई होप ने 96, इविन लेविस ने 70 और शिमरॉन हेटमायर ने 50 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 124 रन की पारी खेली। वहीं, लिटन दास ने 94 और तमीम इकबाल ने 48 रन का योगदान दिया।
शाकिब ने इस दौरान वनडे में अपने छह हजार रन पूरे कर लिए। वे इस आंकड़े तक 190 पारियों में पहुंचे। इस मामले में शाकिब ने भारत के वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की। इससे पहले सौम्य सरकार 23 गेंद पर 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने तमीम के साथ पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।
We've got a game on in Taunton!
Bangladesh are 108/1 after 15 overs – the Tigers are looking good, with Shakib reaching an incredible milestone.
Make sure to follow the action on the #CWC19 app ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/LIHIzv5U5u— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
सरकार को आंद्रे रसेल ने आउट किया। तमीम इकबाल इस वर्ल्ड कप में पहले अर्धशतक से चूक गए। 48 रन पर वे रनआउट हो गए। उन्होंने शाकिब के साथ दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज ने द कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के सामने 322 रनों की चुनौती रखी है. जवाब में बांग्लादेश ने 3 विकेट गंवा दिये हैं. सौम्य सरकार 29 रन बनाकर आउट हुए. वहीं तमीम इकबाल ने 48 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम भी 1 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि शाकिब अल हसन ने 40 गेंद में हाफसेंचुरी ठोक दी है.
Chris Gayle departs for a 13-ball duck! An excellent start with the ball for Bangladesh – Saifuddin with the breakthrough. #WIvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/1jvLWvi0AY
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
मुस्तफिजुर-सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 321 रन बनाए। उसके लिए सबसे ज्यादा रन शाई होप ने बनाए। उन्होंने 121 गेंद पर 96 रन बनाए। उनके अलावा इविन लेविस ने 70 और शिमरॉन हेटमायर ने 50 रन की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3-3 विकेट लिए। हेटमायर ने 25 गेंद पर अर्धशतक लगाया हेटमायर ने 25 गेंद पर अर्धशतक लगाया। वे मुस्तफिजुर की गेंद पर आउट हुए। हेटमायर ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने होप के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। इससे पहले इविन लेविस 70 रन बनाकर आउट हुए। शाकिब की गेंद शब्बीर रहमान ने उनका कैच लिया। लेविस ने होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की। निकोलस पूरन 30 गेंद पर 25 रन बनाकर शाकिब की गेंद पर आउट हो गए। कप्तान जेसन होल्डर ने 15 गेंद पर 33 और डैरेन ब्रावो ने 15 गेंद पर 19 रन बनाए।
An incredible bit of fielding from Sheldon Cottrell saw to the end of Tamim Iqbal's stay at the crease.
Watch the run-out on the #CWC19 app ⬇️
APPLE 👉 https://t.co/whJQyCahHr
ANDROID 👉 https://t.co/Lsp1fBwBKR pic.twitter.com/MzFe4e8It5— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
शून्य पर आउट हुए गेल और रसेल
सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे ओवर में खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें सैफुद्दीन ने विकेटकीपर मुशफिकुर के हाथों कैच कराया। आंद्रे रसेल खाता खोले बगैर मुस्तफिजुर की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
Another wicket!
Mushfiqur Rahim flicks one down the leg-side and Shai Hope takes the catch – Oshane Thomas has his first dismissal of the day.
West Indies are making a recovery here. #MenInMaroon#WIvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/VI1DMIJdpO
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
मोहम्मद मिथुन की जगह लिटन दास बांग्लादेश की टीम में
इससे पहले बांग्लादेश ने टीम में एक बदलाव करते हुए मोहम्मद मिथुन की जगह लिटन दास को टीम में शामिल किया। वहीं, वेस्टइंडीज ने भी एक बदलाव किया। उसने कार्लोस ब्रैथवेट की जगह डैरेन ब्रावो को टीम में लिया।
Wow! Tamim departs to an incredible run-out from Sheldon Cottrell – that's a huge wicket!#MenInMaroon#WIvBAN | #CWC19 pic.twitter.com/D5b8r0nzx6
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 17, 2019
बांग्लादेश इस बार दक्षिण अफ्रीका को भी हरा चुका है
बांग्लादेश इससे पहले टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को हरा चुका है। वेस्टइंडीज पर उसकी यह लगातार पांचवीं जीत है। वह पिछली बार 11 दिसंबर 2018 को 4 विकेट के अंतर से हारा था। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश के 5 मैच में 5 अंक हो गए। वह अंक तालिका में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को पीछे छोड़ पांचवें स्थान पर पहुंच गया। वहीं, वेस्टइंडीज की पांच मैच में यह तीसरी हार है। उसके सिर्फ 3 अंक हैं। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गया।
शाकिब ने टूर्नामेंट में दूसरा शतक लगाया
शाकिब ने टूर्नामेंट में दूसरा और कुल 9वां शतक लगाया। उन्होंने लगातार चौथे मैच में 50+ स्कोर किया। इस दौरान शाकिब ने वनडे में अपने छह हजार रन पूरे कर लिए। वे इस आंकड़े तक 190 पारियों में पहुंचे। इस मामले में शाकिब ने भारत के वीरेंद्र सहवाग और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी की। बल्ले के साथ-साथ शाकिब ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 8 ओवर में 54 रन देकर 2 विकेट लिए।
दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लेविस, शाई होप (विकेटकीपर), डैरेन ब्रावो, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, आंद्रे रसेल, शेल्डन कॉटरेल, ओशाने थॉमस, शेनॉन गेब्रिएल।
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान।