वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज ने इंडिया के खिलाफ बनाया अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच एंटीगा टेस्‍ट में मिगुएल कमिंस के नाम ऐसा रिकॉर्ड हो गया जो शर्मिंदा कर देने वाला है.

0 912,383

 

 


miguel commins, india vs west indies, ind vs wi test, longest innings without single run, मिगुएल कमिंस, इंडिया वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट, एंटीगा टेस्‍ट, इंडिया वस वेस्‍टइंडीज


 

एंटीगा. इंडिया (India) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच एंटीगा टेस्‍ट (Antigua Test) में तीसरे दिन एक अजीबो-गरीब रिकॉर्ड देखने को मिला. विंडीज बल्‍लेबाज मिगुएल कमिंस (Miguel Commins) 45 गेंदों का सामना करने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल सके. वह 95 मिनट यानी 1 घंटे और 35 मिनट तक क्रीज पर रहे लेकिन एक भी रन नहीं बना सके. यह टेस्‍ट क्रिकेट (Test Cricket) में बिना एक भी रन बनाए दूसरी सबसे बड़ी पारी है. वहीं बिना रन बनाए सबसे ज्‍यादा गेंद खेलने के मामले में 5वीं सबसे बड़ी पारी थी.

 

Image
वर्ल्‍ड रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड एलॉट के नाम
इस मामले में रिकॉर्ड न्‍यूजीलैंड के ज्‍यॉफ एलॉट (Geoff Allott) के नाम है. उन्‍होंने 1999 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 77 गेंदों का सामना किया था और 101 मिनट तक क्रीज पर रहे थे लेकिन खाता नहीं खोल पाए थे. बिना खाता खोले लंबे समय तक क्रीज पर रहने के मामले में तीसरे नंबर पर इंग्‍लैंड के जेम्‍स एंडरसन हैं. वे 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 81 मिनट तक क्रीज पर रहे थे और एक भी रन नहीं बना सके थे.

जेम्‍स एंडरसन भी कम नहीं

 

Image
अगर सबसे ज्‍यादा गेंदों का सामना करने के मामले में देखा जाए तो ज्‍यॉफ एलॉट के बाद दूसरे नंबर पर जेम्‍स एंडरसन ही हैं. उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ 55 गेंद खेली थी और एक भी रन नहीं बनाया था. तीसरे स्‍थान पर इंग्‍लैंड के रिचर्ड एलिसन हैं जिन्‍होंने 1984 में इंडिया के खिलाफ बिना रन बनाए 52 गेंद खेली थी. इंग्‍लैंड के ही पीटर सच 1999 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंद खेलने के बाद भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे.

वहीं कमिंस वेस्‍टइंडीज की ओर से टेस्‍ट क्रिकेट की एक पारी में बिना रन बनाए सबसे ज्‍यादा गेंद खेलने के मामले में एक नंबर पर आ गए हैं. उन्‍होंने के आर्थर्टन को पीछे छोड़ा जिन्‍होंने 2002 में इंग्‍लैंड के खिलाफ 40 गेंद खेली थी और एक भी रन नहीं बनाया था.

मिगुएल कमिंस ने भले ही एक भी रन न बनाया हो लेकिन वे कप्‍तान जेसन होल्‍डर के साथ डटे रहे. दोनों ने मिलकर 9वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े और टीम को 200 के पार ले गए. कमिंस आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. वेस्‍टइंडीज की पहली पारी 222 रन तक चली.

Leave A Reply

Your email address will not be published.