अंबति रायडू ने क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह

रायडू को विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें नहीं चुना गया.

0 870,235

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप-2019 में दो भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद मौका नहीं मिलने पर अंबति रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. रायडू को वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था. शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत में को चुना.

अंबति रायडू ने क्रिकेट से लिया संन्यास, वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह

ऑलराउंडर विजय शंकर को पैर के अंगूठे  में फ्रैक्चर के कारण बाहर निकालने के बाद मयंक अग्रवाल को चुना गया.
विश्व कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अग्रवाल के चुने जाने के बाद रायडू को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था.
33 साल के मध्य क्रम बल्लेबाज अंबति रायडू ने भारत की ओर से 55 वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. जिनमें उनके 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.  अंबति रायडू ने 6 टी-20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया. रायडू ने अपना वनडे डेब्यी जुलाई 2013 में किया था. विश्व कप के लिए चौथे स्थान पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रायडू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे. उन्होंने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है.
बता दें कि आइसलैंड क्रिकेट बोर्ड ने रायडू को अपने देश की नागरिकता ऑफर की है. उसके टि्वटर अकाउंट से नागरिकता लेने के पूरे नियम-कायदों की लिस्‍ट भी डाली गई है. हालांकि यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि आइसलैंड बोर्ड ने कितनी गंभीरता से यह ट्वीट किया है क्‍योंकि उसकी पहचान फनी और मजेदार कमेंट करने की रही है.
आइसलैंड बोर्ड की ओर से लिखा गया है, ‘अग्रवाल के पेशेवर क्रिकेट में 72.33 की औसत से 3 ही विकेट हैं इसलिए अंबति रायडू अपने 3D ग्‍लास उतार सकते हैं. हमने उनके लिए जो दस्‍तावेज तैयार किए हैं उन्‍हें पढ़ने के लिए केवल सादा चश्‍मा ही चाहिए होगा. हमारे साथ जुड़ जाओ अंबति. हमें रायडू से जुड़ी बातें पसंद हैं.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.