ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत का धमाका, बांग्लादेश का 2-0 से किया सूपड़ा साफ

कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से धूल चटा दी है. विराट कोहली की सेना ने अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर ली है.

0 999,045
  • भारत ने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की
  • भारत ने बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया
  • भारत ने पहली पारी 347/9 पर घोषित की; बांग्लादेश पहली पारी में 106 और दूसरी पारी में 195 रन बना सकी
  • इशांत ने दोनों पारियों में कुल 12 विकेट लिए, वे मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज रहे; उमेश को 8 सफलताएं मिलीं
  • विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया, डे-नाइट टेस्ट में ऐसा करने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज
  • टीम इंडिया ने पहली बार लगातार 7 टेस्ट जीते, भारत लगातार 7वीं पारी घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश


कोलकाता में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से धूल चटा दी है. विराट कोहली की सेना ने अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर ली है. दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश का 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. बताते चले कि भारत ने इंदौर टेस्ट में तीन दिन में ही बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से मात दी थी. इसके बाद कोलकाता में भी भारत ने बांग्लादेश को मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. भारत की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ये लगातार 7वीं जीत है. इस जीत के बाद आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में भारत के 360 अंक हो गए हैं. पहले से ही प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही भारतीय टीम की स्थिति और भी मजबूत हो गई है.

रविवार को कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रनों से रौंद दिया. डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम अपनी पहली पारी में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 195 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह भारत ने अपने पहले ही डे-नाइट टेस्ट में जीत के साथ धमाका कर दिया. दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए. इस पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए.

इशांत ने मैच में 9 विकेट लिए

इशांत ने मैच में 9 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में बांग्लादेश को शादमान इस्लाम (0), इमरुल कायेस (5), मोमिनुल हक (0) और मेहदी हसन (15) को आउट किया। पैर की मांसपेसियों में खिंचाव के कारण बांग्लादेश के महमूदुल्ला 39 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि अबु जायेद को दो सफलता मिली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 27वां और डे-नाइट मैच में पहला शतक लगाया।

दूसरा टेस्ट, जिसमें किसी स्पिनर को विकेट नहीं मिला
भारत में खेला गया यह सबसे कम समय में खत्म होने वाला टेस्ट है। यह भारत का घर में पहला और ओवरऑल ऐसा दूसरा मैच है, जिसमें किसी भी स्पिनर को विकेट नहीं मिला। पिछली बार 2018 में जोहानेसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में स्पिनर्स को विकेट नहीं मिले थे।

पहली बार किसी टीम ने लगातार 4 टेस्ट पारी के अंतर से जीते

भारत लगातार 4 टेस्ट पारी के अंतर से जीतने वाला पहला देश बन गया है। इसकी शुरुआत इस साल द.अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट से हुई थी। इसमें भारत ने एक पारी 137 रन से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने इसी सीरीज के इंदौर में खेले गए पहले टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 130 रन से शिकस्त दी थी।

किसके खिलाफ जीत का अंतर कहां
दक्षिण अफ्रीका पारी और 137 रन पुणे
दक्षिण अफ्रीका पारी और 202 रन रांची
बांग्लादेश पारी और 130 रन इंदौर
बांग्लादेश पारी और 46 रन कोलकाता

 

भारतीय तेज गेंदबाजों द्वारा किसी टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेश की दोनों पारियों में 19 विकेट लिए हैं। यह तेज गेंदबाजों का तीसरा सर्व‌श्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले 2017-18 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फास्ट बॉलर्स ने 20 विकेट हासिल किए थे। 2017-18 के आखिर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कुल 19 विकेट लिए थे।

टीम इंडिया में जीत की भूख

टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘हम एक यूनिट तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। पिछले 15 महीनों में भारत ने विदेशी जमीन पर काफी क्रिकेट खेला है। इससे गेंदबाजों ने काफी सीखा है। टीम को ये पता है कि वे दुनिया में सबसे बेहतर है, इसलिए जीत की भूख नजर आती है।’’

गेंदबाजों को एक दूसरे पर गर्व
बॉलिंग कोच भरत अरूण ने इस जीत पर कहा, ‘‘गेंदबाज एक दूसरे की कामयाबी पर गर्व महसूस करते हैं। टीम की कामयाबी का यही राज है। हमारा गेंदबाजी आक्रमण अनुभवी है और हालात से तालमेल बैठाना इनकी बड़ी खूबी है। पिंक बॉल के साथ भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की।’’

दूसरी पारी में यूं ढेर हुआ बांग्लादेश

दूसरी पारी में भी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. ईशांत ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर शादमान इस्लाम (0) को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया. अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ईशांत ने बांग्लादेशी कप्तान मोमिनुल हक को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया.

उमेश यादव ने नौ के कुल स्कोर पर मोहम्मद मिथुन को पवेलियन लौटा मेहमान टीम को तीसरा झटका दिया.दूसरे छोर पर खड़े सलामी बल्लेबाज इमरूल काएस पांच रनों के निजी स्कोर पर किसी तरह पहुंचे थे, लेकिन ईशांत ने यह सुनिश्चित किया कि वह इससे आगे नहीं जा पाएं. 13 रनों पर चार विकेट, यह आंकड़े बांग्लादेश के स्कोरबोर्ड पर थे.

यहां से रहीम का संघर्ष शुरू हुआ, जिसमें महमूदुल्लाह ने भी उनका साथ दिया. महमूदुल्लाह हालांकि थोड़े दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि 39 के निजी स्कोर पर वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके स्थान पर बल्लेबाजी करने आए मेहदी हसन मिराज 15 के स्कोर से आगे जा नहीं पाए. ईशांत ने उन्हें 133 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेज बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया.

इस बीच रहीम लगातार रन करते रहे और उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. मेहमान टीम की तरफ से इस मुश्किल लड़ाई को उन्होंने किसी तरह जारी रखा. अंपायर ने एक बार उन्हें रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था, लेकिन रहीम ने तुरंत रिव्यू लिया जिसमें वो बच गए. उमेश ने हालांकि 152 के कुल स्कोर पर ही तैजुल इस्लाम को 11 रनों पर आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई.

बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे अधिक 74 रन बनाए. रहीम ने रविवार को अपने स्कोर 59 रनों से आगे खेलते हुए कई आकर्षक शॉट लगाए लेकिन अंतत: वह उमेश का शिकार हुए. रहीम ने 96 गेंदों का सामना कर 13 चौके लगाए. अल अमीन हुसैन ने भी 21 रनों की आकर्षक पारी खेली.

इस पारी में भारत की ओर से उमेश यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. ईशांत शर्मा को चार विकेट मिले. इस तरह इशांत ने इस मैच में कुल नौ और उमेश ने आठ विकेट अपने नाम किए. इस पारी में बांग्लादेश के नौ विकेट गिरे. महमूदुल्लाह शनिवार को 39 के निजी योग पर रिटायर्ड हर्ट हुए थे. वह रविवार को बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके. लोकल ब्वाए मोहम्मद शमी ने इस मैच में दो विकेट लिए.

भारत ने 347 रन पर घोषित की पहली पारी

टीम इंडिया ने 347 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. पहली पारी के आधार पर भारत को 241 रनों की बढ़त मिली है. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 136 रन बनाए. कप्तान कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली. यह कोहली का टेस्ट में कुल 27वां शतक है. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए.

बांग्लादेश के खिलाफ अजेय रहा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 11 टेस्ट हुए हैं। इनमें से 9 में भारत को जीत मिली है, जबकि 2 मैच ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच ये 7वीं टेस्ट सीरीज है। इनमें सभी में वह अजेय रही है।

बांग्लादेश के खिलाफ ईशांत के सबसे ज्यादा विकेट
दोनों देशों की बात करें तो 15 सदस्यीय टीम में शामिल ईशांत शर्मा सबसे सफल गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अब तक उन्होंने 7 टेस्ट में 25 विकेट लिए हैं। इस दौरान 22 रन पर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। रविचंद्रन अश्विन ने 4 टेस्ट में 16+ विकेट लिए।

भारत ने लगातार 7वीं पारी घोषित की
टीम इंडिया लगातार सातवीं पारी घोषित करने वाली दुनिया की पहली टीम बनी। इससे पहले इंग्लैंड ने 2009 में लगातार 6 पारी घोषित की थीं। इस डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 106 रन पर सिमट गई थी।

कोहली डे-नाइट टेस्ट में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 136 रन की पारी खेलते हुए टेस्ट करियर का 27वां और डे-नाइट मैच में पहला शतक लगाया। वे पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले विश्व के 16वें और बतौर कप्तान 5वें बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के अजहर अली ने डे-नाइट टेस्ट इतिहास का पहला शतक लगाया था। उन्होंने अक्टूबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 302 रन की नाबाद पारी खेली थी। पिंक बॉल टेस्ट में सिर्फ पाकिस्तान के असद शफीक ने दो शतक लगाए हैं।

स्कोरकार्ड : बांग्लादेश दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
शादमान इस्लाम एलबीडब्ल्यू बो. शर्मा 0 5 0 0
इमरुल कायेस कै. कोहली बो. शर्मा 5 15 0 0
मोमिनुल हक कै. साहा बो. शर्मा 0 6 0 0
मो. मिथुन कै. शमी बो. यादव 6 12 0 0
मुशफिकुर रहीम कै. जडेजा बो. यादव 74 96 13 0
महमूदुल्लाह रिटायर्ड हर्ट 39 41 7 0
मेहदी हसन कै. कोहली बो. शर्मा 15 22 2 1
इबादत हुसैन कै. कोहली बो. यादव 0 4 0 0
अल अमीन हुसैन कै. साहा बो. यादव 21 20 5 0
अबु जायेद नाबाद 2 2 0 0

रन : 195, ओवर : 41.1, एक्स्ट्रा : 22.

विकेट पतन : 0/1, 2/2, 9/3, 13/4, 82/4* (लिटन दास रिटायर्ड हर्ट), 133/5, 152/6, 152/7, 184/8, 195/9.

गेंदबाजी : ईशांत शर्मा: 13-2-56-4, उमेश यादव: 14.1-1-53-5, मो. शमी: 8-0-42-0, रविचंद्रन अश्विन: 5-0-19-0, रविंद्र जडेजा: 1-0-8-0.

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. मेहदी बो.अल अमीन 14 21 3 0
रोहित शर्मा एलबीडब्ल्यू बो. इबादत 21 35 2 1
चेतेश्वर पुजारा कै. शादमान बो. इबादत 55 105 8 0
विराट कोहली कै. तैजुल बो. इबादत 136 194 18 0
अजिंक्य रहाणे कै. इबादत बो. तैजुल 51 69 7 0
रविंद्र जडेजा बोल्ड बो. अबु जायेद 12 41 0 0
ऋद्धिमान साहा नाबाद 17 41 2 0
रविचंद्रन अश्विन एलबीडब्ल्यू अल अमीन 9 21 2 0
उमेश यादव कै. शादमान बो. जायेद 0 3 0 0
इशांत शर्मा एलबीडब्ल्यू बो. अल अमीन 0 3 0 0
मोहम्मद शमी नाबाद 10 5 1 1

रन : 347/9 पारी घोषितओवर : 89.4, एक्स्ट्रा : 22.

विकेट पतन : 26/1, 43/2, 137/3, 236/4, 289/5, 308/6, 329/7, 330/8, 331/9.

गेंदबाजी : अल अमीन हुसैन: 22.4-3-85-3, अबु जायेद: 21-6-77-2, इबादत हुसैन: 21-3-91-3, तैजुल इस्लाम: 25-2-80-1.

स्कोरकार्ड : बांग्लादेश पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
शादमान इस्लाम कै. साहा बो. यादव 29 52 5 0
इमरुल कायेस एलबीडब्ल्यू बो. शर्मा 4 15 0 0
मोमिनुल हक कै. रोहित बो. यादव 0 7 0 0
मो. मिथुन बोल्ड बो. यादव 0 2 0 0
मुशफिकुर रहीम बोल्ड बो. शमी 0 4 0 0
महमूदुल्लाह कै. साहा बो. शर्मा 6 21 1 0
लिटन दास रिटायर्ड हर्ट 24 27 5 0
नईम हसन बोल्ड बो. शर्मा 19 28 4 0
इबादत हुसैन बोल्ड बो. शर्मा 1 7 0 0
मेहदी हसन कै. पुजारा बो. शर्मा 8 13 2 0
अल अमीन हुसैन नाबाद 1 4 0 0
अबु जायेद कै. पुजारा बो. शमी 0 3 0 0

रन : 106 ऑलआउटओवर : 30.3, एक्स्ट्रा : 14.

विकेट पतन : 15/1, 17/2, 17/3, 26/4, 38/5, 60/6, 73*/6 (लिटन दास रिटायर्ड हर्ट), 82/7, 98/8, 105/9, 106/10.

गेंदबाजी : ईशांत शर्मा: 12-4-22-5, उमेश यादव: 7-2-29-3, मो. शमी: 10.3-2-36-2, रविंद्र जडेजा: 1-0-5-0.

Leave A Reply

Your email address will not be published.