हैमिल्टन / न्यूजीलैंंड ने वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया, भारत को 4 विकेट से हराया

मयंक ने 32 और पृथ्वी ने 20 रन बनाए, दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, पंत और चहल टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में नहीं

0 999,045
  • भारत ने 347 रन बनाए, न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बना लिए
  • न्यूजीलैंड ने 2007 में हैमिल्टन में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 347 रन बना लिए थे
  • रॉस टेलर ने 109, हेनरी निकोल्स ने 78 और टॉम लाथम ने 69 रन की पारी खेली
  • श्रेयस अय्यर ने 103, लोकेश राहुल ने 88 और विराट कोहली ने 51 रन बनाए

हैमिल्टन .न्यूजीलैंड ने तीन वनडे की सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। बुधवार को हैमिल्टन में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 347 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 348 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले 2007 में उसने इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 347 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरे वनडे में भारत को हराया। इससे पहले पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी शिकस्त दी थी। मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे में भारत की यह पहली हार है। वह पांच टी-20 की सीरीज को 5-0 से जीता था।

टेलर ने एक साल बाद शतक लगाया

रॉस टेलर ने करियर का 21वां शतक लगाया। वे 109 रन बनाकर नाबाद रहे। टेलर ने एक साल बाद शतक लगाया। पिछली बार 8 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ 137 रन बनाए थे। कप्तान टॉम लाथम 48 गेंद पर 69 रन बनाए। हेनरी निकोल्स ने 78 रन की पारी खेली। मार्टिन गुप्टिल 32 रन का योगदान दिया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 103 और लोकेश राहुल ने 88 रन की पारी खेली। कप्तान विराट कोहली ने 51 और केदार जाधव ने नाबाद 26 रन बनाए।

अय्यर ने करियर के 16वें मैच में पहला शतक लगाया

अय्यर ने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने पहला शतक करियर के 16वें मैच में लगाया। अय्यर ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। राहुल ने वनडे में अपना 7वां और कोहली ने 44वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने अय्यर के साथ 102 रन की साझेदारी की। उन्हें ईश सोढ़ी ने बोल्ड कर दिया। पृथ्वी शॉ 20 और मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। पृथ्वी और मयंक ने वनडे में डेब्यू में किया।

Image

इससे पहले कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने करियर का 44वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने अय्यर के साथ 102 रन की साझेदारी की। उन्हें ईश सोढ़ी ने बोल्ड कर दिया। पृथ्वी शॉ 20 और मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। पृथ्वी और मयंक ने वनडे में डेब्यू में किया।

Image

मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल की जोड़ी भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरी. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप की. आठवें ओवर में कालिन डि ग्रैंडहोम ने भारत को पहला झटका दिया. डि ग्रैंडहोम की गेंद पर टॉम लाथम को कैच देकर पृथ्वी शॉ आउट हो गए. पृथ्वी शॉ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पृथ्वी शॉ के बाद मयंक अग्रवाल भी आउट हो गए. मयंक अग्रवाल को 9वें ओवर में टिम साउदी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करा दिया. मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर लौटे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मिलकर 102 रनों की पार्टनरशिप की. 29वें ओवर में कप्तान विराट कोहली आउट हो गए. विराट कोहली को ईश सोढ़ी ने बोल्ड करते हुए भारत को तीसरा झटका दे दिया. कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए.

पृथ्वी और मयंक को चोटिल शिखर धवन और रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया। पृथ्वी नवंबर 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेले थे। भारतीय प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और नवदीप सैनी को जगह नहीं मिली। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन में मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन और स्कॉट कुगलिन जगह नहीं बना सके।

दोनों टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लेंडल, रॉस टेलर, जिम्मी नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, हामिश बेनेट।

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल से सीरीज नहीं हारी

टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल से कोई सीरीज नहीं हारी है। भारत कीवी टीम के खिलाफ तीन सीरीज से अजेय है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। वहीं, पिछली सीरीज में जनवरी 2019 में भारतीय टीम 4-1 से जीती थी।

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 107 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 46 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 39 में से 14 ही मुकाबले जीते। 22 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।

चोटिल रोहित और विलियम्सन बाहर
चोट के कारण भारतीय ओपनर रोहित शर्मा सीरीज से और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन पहले दो वनडे से बाहर हो गए हैं। रोहित को 2 फरवरी को खेले गए आखिरी टी-20 में काफ इंजरी (मांसपेशियों में खिंचाव) हुई थी। जबकि विलियम्सन को तीसरे मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.