बीसीसीआई / 15 टेस्ट खेलने वाले सुनील जोशी चीफ सिलेक्टर बने, हरविंदर सिंह भी चयन समिति में चुने गए; 1 साल का होगा कार्यकाल

बाएं हाथ के स्पिनर सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 41 और वनडे में 69 विकेट हैं। जोशी हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। साल 2015 में वो ओमान के कोच नियुक्त हुए थे। जोशी बांग्लादेश और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के स्पिन बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं।

0 999,032
  • क्रिकेट सलाहकार समिति ने वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान और लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन को भी इंटरव्यू के लिए बुलाया था
  • सुनील जोशी ने भारत के लिए 69 वनडे खेले हैं, जबकि हरविंदर सिंह ने 3 टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं

खेल डेस्क. बाएं हाथ के स्पिनर सुनील जोशी को भारतीय टीम का नया चीफ सिलेक्टर बनाया गया है। बीसीसीआई की नई गठित क्रिकेट सलाहकार समिति यानी सीएसी ने बुधवार को उनके नाम का ऐलान किया। उनके अलावा हरविंदर सिंह को भी सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया गया है। इन दोनों का कार्यकाल 1 साल का होगा। इसी साल जनवरी में चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हुआ था। इन्हीं दो पदों के लिए मदनलाल, सुलक्षणा नाइक और आरपी सिंह वाली सीएसी ने पांच उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिनका बुधवार को मुंबई में इंटरव्यू लिया गया। इनमें लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, राजेश चौहान और वेंकटेश प्रसाद भी शामिल हैं।

बाएं हाथ के स्पिनर सुनील जोशी ने भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 41 और वनडे में 69 विकेट हैं। जोशी हैदराबाद और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। साल 2015 में वो ओमान के कोच नियुक्त हुए थे। जोशी बांग्लादेश और किंग्स इलेवन पंजाब टीम के स्पिन बॉलिंग कोच भी रह चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.