वेस्टइंडीज के क्रिकेटर माइकल होल्डिंग का चैंकाने वाला बायन, कहा- IPL क्रिकेट नहीं है, दुनिया भर के टी-20 टूर्नामेंट खेल के लिए अभिशाप

वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ने कहा कि आइपीएल क्रिकेट नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि वह इस टी-20 लीग में कमेंट्री क्यों नहीं करते तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ क्रिकेट की कमेंट्री करता हूं। जब आप कोई टी-20 टूर्नामेंट जीतते हैं तो इसे आप बढ़ना नहीं कह सकते।

0 989,230

नई दिल्ली, आइएएनएस। इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ियों को खेलने पर लगातार बातें की जा रही है। टूर्नामेंट के 14वें सीजन को बीच में स्थगित करने के बाद दोबारा इसे सितंबर- अक्टूबर के बीच कराया जाना है। यूएई में टूर्नामेंट के बचे हुए बाकी 31 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर माइकल होल्डिंग ने आइपीएल को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज ने कहा कि आइपीएल क्रिकेट नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि वह इस टी-20 लीग में कमेंट्री क्यों नहीं करते तो उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ क्रिकेट की कमेंट्री करता हूं। जब आप कोई टी-20 टूर्नामेंट जीतते हैं तो इसे आप बढ़ना नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि टी-20 की वजह से वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर पहुंचना मुश्किल हो गया है।

विंडीज टीम का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब हो गया है। जब आप छह हफ्ते में लाखों कमा रहे हैं तो आप क्या करने जा रहे हैं। मैं इसके लिए क्रिकेटरों को दोष नहीं देता। इसके लिए प्रशासक जिम्मेदार हैं। प्रशासक टेस्ट क्रिकेट को लेकर बहुत सारी बातें करते हैं, लेकिन उन्हें पैसा भी चाहिए। वेस्टइंडीज टी-20 टूर्नामेंट जीतेगा, जो क्रिकेट नहीं है। वे टेस्ट क्रिकेट की ताकतवर टीम नहीं बन सकेंगे।

दुनिया भर के टी-20 टूर्नामेंट खेल के लिए अभिशाप हैं। अगर आप एक गरीब देश हैं और इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत जैसै पैसे नहीं दे सकते हैं तो खिलाड़ी टी-20 में खेलेंगे। इसी कारण वेस्टइंडीज और अन्य खिलाड़ी यहां हिट हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.