पंजाब में कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत, संक्रिमत का आंकड़ा 795 के पार पहुंचा

रविवार को कोरोना वायरस से पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों ही लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे थे.

लुधियाना. पंजाब में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को कोरोना वायरस से पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में 2 लोगों की मौत हो गई है. दोनों ही लुधियाना के डीएमसी हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का इलाज करवा रहे थे. जिन दो लोगों की मौत हुई है उसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. महिला लुधियाना की रहने वाली बताई जा रही है. वहीं, पुरुष फगवाड़ा जिले का बताया जा रहा है.

लुधियाना के साथ ही अमृतसर के हल्का बाबा बकाला साहिब में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शख्स को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अमृतसर से चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में भेजा गया. टेस्ट के बाद पता चला कि शख्स कोरोना पॉजिटिव है. शख्स की मौत के बाद उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही शख्स की पूरी गली को सील कर दिया गया है. अमृतसर के ग्रामीण इलाके में मौत का ये पहला मामला है.

पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले
पंजाब में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 210 से ज्यादा लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा हालत जालंधर और अमृतसर जिलों की है. अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 795 हो गई है. 112 लोग ठीक हो गए हैं, वहीं 6 महीने की बच्ची समेत 20 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.