Covid 19: Delhi Police का खुलासा, कोरोना सस्पेक्ट के मामले में यह खेल कर रहे हैं प्राइवेट अस्पताल

दिल्ली पुलिस (Delhi police) का कहना है कि कुछ प्राइवेट अस्पताल कोरोना सस्पेक्ट (Corona Suspect) का इलाज कर रहे हैं. सरकार को ऐसे सस्पेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस  (Delhi police) ने कोरोना सस्पेक्ट  (Corona Suspect) से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. यह खुलासा दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों से जुड़ा हुआ है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ मनदीप रंधावा का कहना है कि कुछ प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) कोरोना सस्पेक्ट का इलाज कर रहे हैं. सरकार को ऐसे सस्पेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं. यह सरासर गलत है. ऐसा करने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112 पर इसकी जानकारी देने की अपील की है. उनका कहना है कि सस्पेक्ट के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों को सेंटर बनाया गया है. वहां जानकारी जरूर दें.

दिल्ली पुलिस ने मरकज़ से जुड़े लोगों से की यह अपील

दिल्ली पुलिस के पीआरओ मनदीप रंधावा ने तब्लीगी जमात से जुड़े सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोग जो एक मार्च के बाद जमात के निजामुद्दीन मरकज़ में आए और गए हैं वो दिल्ली पुलिस को या फिर इस वक्त वो जहां भी हैं पुलिस को अपनी जानकारी जरूरत दें. अगर पुलिस के पास जाने में कोई हिचकिचाहट हैं तो हैल्थ विभाग को इसकी जानकारी दे सकते हैं.

जमात के मीडिया ट्रॉयल पर सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार

मरकज मामले की मीडिया कवरेज पर नाराज जमीयत-उलेमा-हिंद ने देश की शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है. निजामुद्दीन के मरकज में हुए कार्यक्रम के बाद हुई खबरों को संगठन ने दुर्भावना से भरा बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले में इस संगठन का कहना है कि मीडिया गैरजिम्मेदारी से काम कर रहा है. इस मुद्दे को ऐसा दिखा रहा है जैसे मुसलमान कोरोना फैलाने की मुहिम चला रहे हैं. संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से इस तरह की मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से मीडिया और सोशल मीडिया में झूठी खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई का आदेश देने का अनुरोध किया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.