जम्मू: जम्मू में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है. जम्मू पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप इन दिनों शहर में सोशल मीडिया पर गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखे हुए है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को जम्मू में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक सन्देश में जम्मू के एक घर का एड्रेस सार्वजिनिक कर उस परिवार के कुछ लोगों को इस वायरस से संक्रमित बताया गया था, जिससे शहर में सनसनी फैल गयी.
पुलिस ने वायरल हो रहे इस सन्देश को ‘फेक’ बताया और इस बाबत जम्मू के गांधी नगर थाने में एक मामला भी दर्ज किया. इस सन्देश को सोशल मीडिया पर भेजने वाले शख्स तक पहुंचने के लिए जम्मू पुलिस ने शहर के करीब 8 व्हाट्सप्प इस्तेमाल करने वालों को पूछताछ के लिए बुलाया.
इसके बाद अब पुलिस उन लोगो तक पहुंचने की कोशिश कर रही है जिन्होंने यह सन्देश सोशल मीडिया पर वायरल किया. वहीं, जम्मू पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर कोई ऐसा पोस्ट शेयर नहीं करने की अपील की है.