COVID 19: राम मंदिर निर्माण टला, अब 30 अप्रैल को नहीं होगा भूमि पूजन

देश में फैल रहे कोरोना (Corona) संक्रमण को लेकर रामजन्मभूमि ट्रस्ट ने लिया निर्णय, आपदा के निपट जाने के बाद ही अब लिया जाएगा निर्णय

0 1,000,231

अयोध्या. देशभर में फैले कोरोना (Corona) संक्रमण के चलते अब राम मंदिर निर्माण की तैयारियों पर भी रोक लगती दिख रही है. पहले मंदिर निर्माण के लिए 30 अप्रैल को भूमि पूजन की योजना बनाई गई थी. इसके लिए रामजन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने देश के चुनिंदा संतों और संगठन के पदाधिकारियों से इस संबंध में सलाह ली थी और इसके बाद ये निर्णय किया गया था. लेकिन अब सभी का मानना है कि देश में कोरोना आपदा के चलते परिस्थितियां ठीक नहीं हैं, ऐसे में मंदिर निर्माण का उत्सव मनाना ठीक नहीं होगा. इस बात की जानकारी खुद राय ने दी.

टल गया भूमि पूजन

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार निर्णय लिया गया है कि देश की परिस्थितियां सामान्य होने तक मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन नहीं किया जाएगा. कोरोना की आपदा आने से पहले रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला को परिसर में नियत स्‍थल पर प्रतिष्ठित करवाने के बाद मंदिर के निर्माण का काम शुरू करवाने की योजना बनाई गई थी. इस पूरी योजना के तहत चैत्र नवरात्र के पहले दिन रामलला को नए भवन में प्रतिष्ठित करवाने और बैसाख नवरात्र की सप्तमी पर 30 अप्रैल को भूमि पूजन के साथ ही निर्माण शुरू करने का‌ निर्णय लिया गया था.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. ताजा हालात ये हैं कि प्रदेश में मऊ, एटा और सुल्तानपुर में भी नए कोरोना मरीज सामने आ गए है. प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी के 52 जिलों के 1184 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.
प्रमुख सचिव ने बताया कि कल 3268 लोगो सैंपल की टेस्टिंग हुई. पॉजिटिव पाए गए 1184 में से 78 प्रतिशत पुरुष हैं, वहीं बाकी महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि 28 दिनों तक कोई केस न मिलने वाले जिले घोषित ग्रीन जोन घोषित होते हैं. प्रमुख सचिव ने कहा कि लखनऊ का लोकबंधु अस्पताल कोविड लेवल-2 का अस्पताल बनेगा. हालांकि सोमवार को 13 और संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. सूबे में अब तक कुल 140 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. इस तरह राज्य में अब भी कोरोना वायरस से संक्रमण के कुल 1026 मामले हैं.

प्रदेश में अब तक 18 की मौत
यूपी में अब तक कोरोना से आगरा में 6, मेरठ और मुरादाबाद में तीन-तीन, वस्‍ती, लखनऊ, वाराणसी, बुलंदशहर, कानपुर, फिरोजाबाद और बस्ती में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.