नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 63 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार की शाम को देश में इस संक्रमण के कुल मामले आईसीएमआर के अनुसार बढ़कर 236 हो गये जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा 271 है. इस बीच दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों को बंद करने की घोषणा की. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा, ‘14514 व्यक्तियों के कुल 15404 नमूनों का सार्स कोवी 2 को लेकर 20 मार्च शाम छह बजे परीक्षण किया गया. अब तक संदिग्ध मामलों से से कुल 236 मामलों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.’
कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए. इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं.’
मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 21, 2020
राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान लोगों से घरों के अंदर ही रहने और अत्यावश्यक होने पर ही बाहर जाने का आह्वान करने के अगले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉल की और इस महामारी के रोकथाम के उपायों पर चर्चा की.
कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने एहतियातन सभी रेल संग्रहालयों, विरासत वीथिकाओं और विरासत पार्क को 15 अप्रैल तक बंद करने का फैसला किया है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह हालिया कदम है.
नवी मुंबई में 34 वर्षीय एक व्यक्ति के अनिवार्य रूप से घर में पृथक रहने के आदेश का उल्लंघन करने और बाहर जाने को लेकर उसके खिलाफ शनिवार को एक मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कामोठे इलाके का रहने वाला यह व्यक्ति एक हफ्ते पहले दुबई से लौटा था.
न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम ने सचिवालय में तमिलनाडु के मुख्य सचिव से मुलाकात की और उन्हें दो लाख 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. उन्होंने कहा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में सरकार को हाशिये पर मौजूद लोगों का भरण पोषण करना चाहिए. मेरा मानना है कि सरकार अकेले कुछ नहीं कर सकती. इसलिए जो लोग संगठित क्षेत्रों में कार्य करते हैं, हर महीने वेतन पाते हैं और अमीर हैं उन्हें गरीबों की मदद के लिए दान देना चाहिए.’
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुछ मरीजों की संख्या 21 हो गई है.
Telangana CM K. Chandrashekar Rao: Two new #COVID19 positive cases have been reported in the state today taking the total figure to 21. Everyone should participate in the 'Janata Curfew' that has been called by PM Modi on March 22. (File pic) pic.twitter.com/W5fjrQi5ou
— ANI (@ANI) March 21, 2020
वहीं भूटान ने दक्षेस कोविड -19 आपात कोष में 100,000 डॉलर का योगदान करने का शुक्रवार को वादा किया जबकि नेपाल ने करीब 1000000 डॉलर का योगदान करने का संकल्प किया. भूटान के विदेश मंत्रालय ने इस आपात कोष के गठन की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा स्वागत करते हुए कहा कि भूटान सरकार ने 100000 डॉलर का प्रारंभिक योगदान करने का निर्णय लिया है.