यूपी में कल सुबह तक जनता कर्फ्यू, उत्तराखंड में 31 मार्च तक लॉकडाउन

रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.

0 1,000,155
  • आज सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का करें पालन
  • जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है

दुनिया के 186 देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. इस खतरनाक संक्रमण का असर भारत में तेजी से बढ़ रहा है. देश में हालात बिगड़ने न पाएं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू लगाने का आग्रह किया है. देश में जनता कर्फ्यू लागू है. रविवार सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू रहेगा. जनता कर्फ्यू में हमें खुद को अपने ही घरों में सुरक्षित रखना है और देश में संक्रमण को बढ़ने से रोकना है.

LIVE UPDATES:

03.04PM:कोरोना के बढ़ते खतरा को देखते हुए उत्तराखंड में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. राज्य में 31 मार्च तक बंद रहेगी. राज्य में सभी परिवहन सेवा भी 31 मार्च तक बंद रहेगी. खान पान की सभी जरूरी चीजों के लिए शासन और प्रशाशन की तरफ से व्यवस्था की जाएगी.

02.48PM: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को सुबह 6 बजे तक लॉक डाउन रखने के निर्देश जारी किए. 9 बजे जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन जारी रहेगा. सुबह 6 बजे तक प्रशासन ने इसकी सीमा बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रात को 9:30 बजे एक मीटिंग कर रहे हैं जिसमें जनता कर्फ्यू के बारे में और फैसले कर सकते हैं.

01.59PM: राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य की सभी सीमाएं हमने सील कर दी है. आने-जाने वालों पर सख्ती होगी और ऐसे लोग जो गांव शहरों में आकर रह रहे हैं उन्हें खोज खोज कर निकाला जा रहा है. इसके लिए राजस्थान सरकार के कर्मचारी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं. राजस्थान में शुरू हुए लॉक डाउन को वास्तव में लॉक डाउन रखा जाएगा जो गरीब हैं उनके लिए भी बड़े स्तर पर राहत देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में तो लॉक डाउन हो गया है. मगर दूसरे राज्य में यह नहीं हुआ है जिसकी वजह से लोगों के आने का खतरा बना हुआ है.

01.14 PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता कर्फ्यू के लिए आभार जताया है. उन्होंने कहा कि आपने, जनता जनार्दन, व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों ने PM मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू में अपनी सहभागिता की है. मैं आप सबका हृदय से धन्यवाद देता हूं. महामारी का खतरा समाप्त नहीं हुआ है, बचाव अत्यंत महत्वपूर्ण है. रात्रि 9 बजे के बाद भी घर से बाहर न निकलें. आप के द्वारा इस संबंध में दिए जा रहे योगदान से न केवल आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है बल्कि पूरे समाज, राष्ट्र को भी स्वस्थ व सुरक्षित रख सकते हैं.

12.50PM: जनता कर्फ्यू के दौरान पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा

12.42PM: जनता कर्फ्यू के मद्देनजर लखनऊ मेट्रो रेल ने अपनी सेवाएं बंद रखने का फैसला किया है. “इस कदम का उद्देश्य जनता को घर के अंदर रहने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करना है, जो COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक है.

12.42PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री की अपील-न हो पैनिक

12.20PM: केंद्र सरकार के कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बजट सत्र को छोटा न किए जाने के फैसले के मद्देनजर टीएमसी सांसद ने शेष बचे सत्र से दूर रहने का फैसला किया है.

10.55AM: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना पीड़ित मरीज की मौत हो गई. पटना एम्स में भर्ती मरीज कतर से आया था. बताया जा रहा है कि मरीज की शनिवार सुबह ही मौत हुई थी. मौत के बाद शाम में रिपोर्ट आई है जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

10.55AM: अभी अभी जामिया और शाहीन बाग़ प्रोटेस्ट में कोई असामाजिक तत्वों ने बैरिकेट्स के पास पहले पेट्रोल का बॉटल फेंका. फिर गोली चलाई. आग़ लगने की कोशिश की गई. सभी को कन्ट्रोल कर लिया गया है. माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम.

10.48AM:दिल्ली पुलिस PCR यूनिट के डीसीपी शरद सिन्हा के मुताबिक जनता कर्फ़्यू के दौरान दिल्ली में अलग अलग इलाको में PCR कर्मी ड्यूटी पर तैनात रहकर लोगों को गुलाब फूल देकर जनता कर्फ़्यू का पालन करने की अपील कर रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहे. पुलिसकर्मी लोगों को समझा भी रहे जनता कर्फ़्यू के बारे में. कर्फ़्यू के दौरान जो लोग सड़कों पर पैदल या गाड़ियों से निकल रहे हैं पुलिस कर्मी सबको रोक रहे हैं और उन्हें फूल दे रहे हैं और जनता कर्फ़्यू और कोरोना वायरस के बारे में समझा रहे हैं.

लोगों को गुलाब के फूल देते दिल्ली पुलिस के जवान (फोटो-अरविंद ओझा)

10.47AM:पंजाब में लगातार सामने आ रहे करोना वायरस के पॉजिटिव मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया है. सीएम ने मुख्य सचिव से पूरे हालात की रिपोर्ट लेने के बाद ऐलान किया है कि पंजाब को 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इस दौरान पंजाब में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी.

10.12AM: शाहीन बाग में प्रोटेस्ट तो चल रहा है, लेकिन प्रोटेस्ट में सिर्फ 5 लोगों को धरने पर बैठने की इजाजत मिली है. जूता चप्पल अलग रखा गया है. जरूरी सुरक्षा के उपाय किए गए हैं. महिलाओं को हमजत सूट पहनने को कहा गया, हमजत सूट से बॉडी पूरी तरह ढकी हुई होती है. प्रोटेस्ट में 5 लोगों को बैठने की इजाजत है जिसमें दादी और नानी शामिल हैं. एंट्री और एग्जिट गेट ऑर्डनारी प्रोटेस्टर के लिए बंद किया गया है. थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था एंट्री गेट पर की गई है जहां सभी का टेम्परेचर चेक किया जा रहा है. नार्मल होने पे ही अंदर जाने की इजाजत है.

जनता कर्फ्यू के दौरान शाहीन बाग की तस्वीर

10.12AM: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से आज एक की मौत हुई है. अब देश में इससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई है.

09.49AM: कोरोना वायरस संकट के बीच इटली में भारत के फंसे 263 छात्रों को लेकर एयर इंडिया विशेष विमान अभी दिल्ली पहुंचा है.

09.32 AM: जनता कर्फ्यू के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आने वाले दिनों में भी जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहें. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 27 में से 11 मरीज ठीक हुए हैं.

09.30AM: देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक देश में कोरोना से पीड़ितों की तादाद 334 हो चुकी है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 63 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.वहीं केरल में 52, राजस्थान में 25, उत्तर प्रदेश में 27, दिल्ली में 26, तेलंगाना में 21, लद्दाख में 13 लोग इससे संक्रमित हैं. देश में कोरोना वायरस के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हुई है.सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं, जहां 63 लोग कोरोना से पीड़ित हैं.

09.22AM: नोएडा में पुलिसकर्मी बांट रहे गुलाब

09. 00AM: कोरोना वायरस के कड़ी को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 14 घंटे की जनता कर्फ्यू के दौरान बिहार के तकरीबन 4500 मंदिरों पर ताला लगाया गया है. बिहार सरकार ने जनता कर्फ्यू उसके के शुरुआत के ठीक पहले रात्रि 12 बजे से ही प्रदेश के सभी मंदिरों पर ताला लगाने का आदेश जारी कर दिया. जिस तरीके से राज्य सरकार में 31 मार्च तक बिहार के सभी स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्त्रां को बंद करने का निर्णय लिया है, उसी कड़ी में प्रदेश के सभी मंदिरों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. जनता कर्फ्यू के दौरान पटना के बोरिंग रोड चौराहे के पास स्थित दो मंदिरों पर ताला लटका हुआ देखा गया.

08.57 AM: चंडीगढ़ में कोरोना वायरस का छठा पॉजिटिव केस आया सामने. ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस पॉजिटिव के संपर्क में आया युवक भी सैंपल जांच के दौरान पाया गया पॉजिटिव.

08.40AM: नोएडा पुलिस लाउडस्पीकर से कर रही अनाउंसमेंटजनता कर्फ्यू शुरू हो चुका है और नोएडा पुलिस लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रही है. नोएडा में सड़कें सुनी पड़ी हैं, लोग घरों में हैं, सभी दुकानें बंद हैं. इन सबके बीच गलियों में पुलिस पीसीआर जाकर अनाउंसमेंट भी कर रही है और लोगों को जनता कर्फ्यू के बारे में बता रही है.

जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो सेवा बंद है. सड़कों पर भी सन्नाटा छाया हुआ है. देश के विभिन्न हिस्सों से आ रही तस्वीरों से जनता कर्फ्यू का पता चल रहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में देखा जा सकता है कि बस स्डैंड पर बसें खड़ी हैं. यात्री भी नदारद हैं.

यूपी के अमरोहा में बस स्टैंड पर छाया सन्नाटा

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा लखनऊ, बेंगलुरु सहित कई अन्य बड़े शहरों में मॉल और पर्यटक स्थल पहले से ही बंद हैं. कई राज्यों में बसों पर भी पाबंदी लगाई गई है. इसके अलावा कई सारी उड़ानें भी रद्द की गई हैं. जनता कर्फ्यू के तहत ही दिल्ली में ऑटो टैक्सी यूनियन ने ऐलान किया कि रविवार को दिल्ली में ऑटो टैक्सी नहीं चलेंगे. इधर, हरियाणा और राजस्थान में धारा-144 लागू है.

लोग भी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए तैयार हो चुके हैं. इसी वजह से शनिवार को लोग निहायत जरुरी कामों के लिए ही सड़कों पर उतरे. कई जगहों पर लोग जनता कर्फ्यू के लिए अवेयर करते हुए भी नजर आए.

भारत में कितने केस आए सामने

भारत में अभी तक कुल 333 केस सामने आए हैं. इनमें से 28 को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 301 मामले सक्रिय हैं यानी इनका इलाज चल रहा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 4 मौतें हुई हैं.

प्रधानमंत्री का आह्नान

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को कहा था कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोग जनता कर्फ्यू के दिन सुबह 7 से लेकर रात 9 बजे तक घरों से बाहर न निकलने का संकल्प लें. साथ ही रविवार को ही शाम पांच बजे घरों के सामने या बालकनी में खड़े होकर डॉक्टर, मीडिया और होम डिलीवरी करने वाले कर्मियों के लिए पांच मिनट तक ताली या थाली बजाकर सैल्यूट करें. रविवार को रेलवे ने भी सभी यात्री ट्रेनों को बंद रखने का ऐलान किया है.

क्यों जरूरी है यह जनता कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू के जरिए हम 14 घंटे अपने घर में रहकर कोरोना वायरस की एक बड़ी कड़ी तोड़ सकते हैं. दरअसल, जैसे परमाणु बम चेन रिएक्शन से एक्टिवेट होता है वैसे ही कोरोना भी चेन बनाकर दुनिया को जकड़ रहा है. मगर रविवार को जनता कर्फ्यू के जरिए ये चेन हम तोड़ सकते हैं.

आज रात 10 बजे तक नहीं चलेंगी ट्रेनें

रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि 21/22 मार्च की आधी रात यानी ठीक 12 बजे से 22 मार्च की देर रात 10 बजे तक, 22 घंटे कोई भी यात्री ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि, रेल मंत्रालय ने पहले ही दिन सात घंटे की यात्रा पूरी कर चुकी पैसेंजर ट्रेन के लिए राहत का इंतजाम किया है. ऐसी ट्रेनों के गंतव्य तक परिचालन की अनुमति होगी.

अब तक दुनिया में करीब 12 हजार मौतें

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में करीब 12 हजार लोगों की जान चुकी है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें इटली (4800 से ज्यादा) में हुई हैं. चीन से आए इस वायरस से भारत में करीब 337 लोग संक्रमित है. इसका प्रकोप भारत में तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में एहतियात के तौर पर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.