Coronavirus Update: एक दिन में बढ़े 6,535‬ मामले, आज डेढ़ लाख के पार जा सकते हैं केस

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus India) में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 24 घंटे में 6,535‬ केस बढ़े.

0 1,000,191

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus India) से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को4167 तक पहुंच गया. मंगलवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  (Mohfw Covid Data)द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार कुल एक्टिव केस 80722 पहुंच गए, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 60490 हो गई. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 24 घंटे में 6,535‬ केस बढ़े. वहीं एक दिन में 146 लोग मारे गए. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,770 है. देश भर में मंगलवार तक कुल कोरोना मामलों की संख्या 145,380‬ पहुंच गई है. जिसमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश लौट गया.

वहीं बात राज्यों की करें तो अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 33, आंध्र में 3110, अरुणाचल प्रदेश में 2, असम में 526, बिहार में 2730 , चंडीगढ़ में 238, छत्तीसगढ़ में 291, दादर नगर हवेली में 2, दिल्ली में 14,053, गोवा में 67, गुजरात में 14,460, हरियाणा में 1184, हिमाचल प्रदेश में 223, जम्मू और कश्मीर में 1668, झारखंड में 377, कर्नाटक में 2182,केरल में 896, लद्दाख में 52, मध्य प्रदेश में 6859, महाराष्ट्र में 52,667, मणिपुर में 39, मेघालय में 14, मिजोरम में 1, नागालैंड 3,  तमिलनाडु में 17082, तेलंगाना में 1920, त्रिपुरा में 194, उत्तराखंड 349, उत्तर प्रदेश में 6532, पश्चिम बंगाल में 3816 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र के डाटा के अनुसार 2970 मामले राज्यों को फिर से असाइन किये गये हैं.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.