थाईलैंड ने बनाई कोरोनावायरस की दवा, 48 घंटे में मरीज ठीक करने का दावा

डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि हमने लैब में इस दवा का परीक्षण किया तो हमें इसके बेहद सकारात्मक रिजल्ट मिले. इसने 12 घंटों में ही मरीज को राहत पहुंचा दी. 48 घंटे में तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है.

कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि इसमें से 17205 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले कि दुनिया के बड़े और ताकतवर देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवा खोजें, थाईलैंड के डॉक्टरों ने कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा बनाई है. थाईलैंड की सरकार का दावा है कि यह दवा कारगर भी है. इसे देने के बाद एक मरीज 48 घंटे में ही ठीक हो गया.

  • कोरोनावायरस (Coronavirus) से अब तक पूरी दुनिया में 17387 लोग बीमार हो चुके हैं. जबकि इसमें से 17205 संक्रमित लोग सिर्फ चीन में ही हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 362 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • इससे पहले कि दुनिया के बड़े और ताकतवर देश कोरोनावायरस (Coronavirus) की दवा खोजें, थाईलैंड के डॉक्टरों ने कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा बनाई है. थाईलैंड की सरकार का दावा है कि यह दवा कारगर भी है. इसे देने के बाद एक मरीज 48 घंटे में ही ठीक हो गया.
  • डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि हमने लैब में इस दवा का परीक्षण किया तो हमें इसके बेहद सकारात्मक रिजल्ट मिले. इसने 12 घंटों में ही मरीज को राहत पहुंचा दी. 48 घंटे में तो मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है.
  • डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई. यह दवा बेहद कारगर साबित हुई है. हम अब इसे कारगर बनाने के लिए लैब में परीक्षण कर रहे हैं.

डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई. यह दवा बेहद कारगर साबित हुई है. हम अब इसे कारगर बनाने के लिए लैब में परीक्षण कर रहे हैं.डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई. यह दवा बेहद कारगर साबित हुई है. हम अब इसे कारगर बनाने के लिए लैब में परीक्षण कर रहे हैं.

डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए हमने एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवा बनाई. यह दवा बेहद कारगर साबित हुई है. हम अब इसे कारगर बनाने के लिए लैब में परीक्षण कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.