कोरोना वायरस: भारत के लिए राहत की खबर, कम्युनिटी में अभी नहीं फैल रहा संक्रमण

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के अनुसार 826 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

0 1,000,336

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार सुनने में आ रहे हैं, ऐसे में एक खबर यह भी है कि देश में अभी तक यह दूसरे फेज में है और इसके तीसरे फेज में न पहुंचने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस कम्युनिटी में नहीं फैल रहा है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए, तो उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर नहीं फैल जाएगा. देश में लगातार आ रहे कंफर्म मामलों के बीच ये राहत वाली खबर हो सकती है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) के अनुसार संक्रमित लोगों के आंकड़े देखे जाएं तो उन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री विदेश की है. इसका सीधा मतलब ये है अभी यह देश में उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है. देश के कई राज्यों में स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है ताकि इसे बढ़ने से रोका जा सके. कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने कई गाइडलाइन भी जारी की हैं.

ICMR ने अलग-अलग इलाकों से लिए 1000 सैंपल
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मीडिया रिसर्च (ICMR) ने अलग-अलग इलाकों से सैंपल लिए हैं. यह फेस-2 में समुदाय आधारित टेस्टिंग है. जिनके सैंपल लिए गए हैं, वे वैसे लोग हैं जिन्होंने विदेश यात्रा नहीं की है या इनका इस तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं है. सभी सैंपल्स को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है, ICMR से मिली जानकारी के अनुसार 826 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

31 मार्च तक ट्रेनें हुई रद्द
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जिन ट्रेनों को रद्द किया जाना था उनकी पहचान कल रात कर ली गई और यह फैसला 20 मार्च से 31 मार्च तक लागू रहेगा. एक अधिकारी ने बताया, इन 155 ट्रेनों में टिकट कराने वाले सभी यात्रियों को व्यक्तिगत रूप से इसके बारे में सूचित किया जा रहा है. इन ट्रेनों के लिए टिकट रद्द करने पर लगने वाला शुल्क नहीं वसूला जाएगा. यात्रियों को 100 प्रतिशत किराया वापस मिलेगा.

10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द
संक्रमण के खतरे को देखते हुए सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की आगामी परीक्षाएं निरस्त कर दी हैं. साथ ही, सभी केंद्रों में वर्तमान में चल रही CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन भी 31 मार्च, 2020 तक तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर सीआईएससीई अध्‍यक्ष ने कहा है क‍ि COVID-19 के कारण चल रही ICSE, ISC 2020 परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं क‍िया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.