- प्रधानमंत्री मोदी कोरोनावायरस के खतरे और बचाव को लेकर आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे
- यूपी में 3, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और चंडीगढ़ में 1-1 नए मामले सामने आए, मुंबई में डब्बावालों ने सेवा बंद की
- सफदरजंग अस्पताल में संदिग्ध मरीज ने खुदकुशी की, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से लौटा था
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत देने का फैसला किया है, जबकि शेष कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएंगे लेकिन वे तीन अलग-अलग अवधि के लिये आएंगे.
कार्मिक मंत्रालय ने आदेश में कहा कि सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि समूह बी और सी के 50 फीसदी कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएं और शेष 50 प्रतिशत को घर से काम करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
आदेश में कहा गया, ‘‘ सभी विभागों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे समूह बी और सी के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक रोस्टर बनाएं और उन्हें एक हफ्ते के अंतराल पर कार्यालय आने का निर्देश दें. हालांकि, पहले हफ्ते के रोस्टर पर फैसला करने के लिए विभागों के प्रमुखों को सलाह दी जाती है कि वे कार्यालय के नजदीक रहने वाले या अपने वाहन से कार्यालय आने कर्मचारियों को शामिल करें.’’
कार्मिक मंत्रालय ने कहा कि कार्यालय आने के लिए सभी कर्मचारियों का समय अलग-अलग होना चाहिए. आदेश में कहा गया, ‘‘ यह सलाह दी जाती है कि काम करने के घंटों के लिए कर्मचारियों के तीन समूह बनाये जाएं और उन्हें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे, सुबह साढे़ नौ बजे से शाम छह बजे और सुबह 10 बजे से शाम साढ़े छह बजे का समय आवंटित किया जाए.
कोरोना / अब तक 177 केस: इंडिगो के कर्मचारियों के वेतन में कटौती, यात्री कम होने से एयरलाइन को घाटा हो रहा
कोरोनावायरस संक्रमण के गुरुवार को छह नए मामले सामने आए। तीन उत्तर प्रदेश में, जबकि चंडीगढ़, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला है। चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ में यह पहला मामला है। देश में कुल संक्रमित 177 हो गए हैं। केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने की छूट देने का फैसला किया। इस बीच इंडिगो एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर दी है। बताया गया है कि यात्री नहीं मिल रहे, जिससे आय में कमी आई है।
एयरलाइन इंडस्ट्री को बचाने के लिए 15 लाख करोड़ की जरूरत
इंडिगो के सीईओ रोनोजॉय दत्ता भी 25% कम वेतन लेंगे। एशिया की सबसे बड़ी एयरलाइंस इंडिगो का 30% ट्रैफिक कम हो गया है। उधर, विस्तारा ने 31 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। आने वाले समय में भारतीय एयरलाइंस को 40 से 50% नुकसान उठाना पड़ सकता है। इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा था कि वैश्विक एयरलाइन इंडस्ट्री को संकट से बचने के लिए 200 अरब डॉलर (करीब 15 लाख करोड़ रुपए) के राहत पैकेज की जरूरत है।
आईसीएसई की परीक्षाएं टाली गईं
बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईसीएसई बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं टाल दी हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने सीबीएससी से भी उसके द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाएं टालने को कहा है। JEE मुख्य परीक्षा की नई तारीख भी 31 मार्च को स्थिति की समीक्षा करने के बाद घोषित की जाएगी।
मुंबई में डब्बावालों ने सेवाएं रोकीं
मुंबई में डब्बावालों ने भी फिलहाल अपनी सेवाएं रोक दी हैं। यहां हर दिन 5000 से ज्यादा डब्बावाले 60 किलोमीटर के दायरे में दो लाख लोगों तक घर का खाना पहुंचाते हैं। डब्बावाला एसोसिएशन ने बताया कि अगर स्थिति ठीक रही तो एक अप्रैल से सेवा शुरू कर दी जाएगी।
अपडेट्स…
- देश में 826 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई।
- नेपाल बॉर्डर पर यात्री वाहनों की आवाजाही बंद की गई।
- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जिला अदालतें कोशिश करें कि विचाराधीन कैदियों को पेशी पर न बुलाएं। अदालत में पेशी समेत अन्य जरूरी काम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही हों।
- सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को जैसलमेर स्थित क्वारैंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। यहां विदेश से लाए गए भारतीयों को रखा गया है।
- राजस्थान के अलवर में डॉक्टर दंपति को बिना इजाजत विदेश यात्रा करने पर नोटिस जारी। दोनों के संक्रमित होने का शक।
- कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि आईसीएमआर के मुताबिक, देश में संक्रमण दूसरे चरण में है। अभी तक कॉम्युनिटी आउटब्रेक (सामुदायिक संक्रमण) नहीं हुआ है। इसे तीसरे चरण में जाने से रोकने के लिए देश में अस्थायी लॉकडाउन का ऐलान किया जाए।
- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन राशिद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज के दौरान खास एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोग घरों से हाथ और मुंह धोकर आएं। बीमार और बुजुर्ग घर पर ही नमाज पढ़ें।
- छत्तीसगढ़ के रायपुर में कोरोनावायरस की पहली मरीज मिलने के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है। युवती से संबंधित तीन इलाकों को लॉक डाउन कर दिया गया है। दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाली बसों को रोक दिया गया है। पूरे प्रदेश में मॉल, बाजार, फूड स्टॉल, चाट के ठेले बंद करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, शहरी क्षेत्रों में स्थित हॉस्टल और पीजी खाली कराए जा रहे हैं।
168 ट्रेनें कल से 31 मार्च तक रद्द रहेंगी
रेलवे ने यात्रियों की कमी को देखते हुए 20 मार्च से 31 मार्च तक 168 ट्रेनें बंद करने का फैसला किया है। साथ ही कहा है कि टिकट कैंसिल कराने पर 100% किराया वापस किया जाएगा।
एयरलाइंस पर संकट
चेन्नै एयरपोर्ट से 50 अंतरराष्ट्रीय और 34 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं, इंडिगो एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की घोषणा कर दी है। कंपनी के सीईओ ने कहा राजस्व में कमी आने के कारण एयरलाइन इंडस्ट्री पर खतरा।
जम्मू-कश्मीर में 4 संक्रमित मिलने के बाद लोग सजग
श्रीनगर के खानयार इलाके में बुधवार को 67 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। राज्य में अब कोरोना संक्रमित चार मरीज हैं। श्रीनगर के महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने लोगों से गुरुवार को घरों में ही रहने की अपील की। किश्तवाड़ में अफवाह फैलाने के मामले में कासिफ नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कुछ और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जम्मू में सार्वजनिक वाहनों पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। जम्मू के कनाल रोड, ज्यूल चौक, डोगरा चौक, विक्रम चौक पर सन्नाटा पसरा है।
महाराष्ट्र: यवतमाल के हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के तीन मरीज भर्ती हैं, ऐसे में यहां के लॉन्ड्री स्टाफ ने आइसोलेशन वार्ड के कपड़े धोने से मना कर दिया। उधर, कोल्हापुर की कलंबा जेल के कैदियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। मुंबई के बोरीवली में गुरुवार को छह यात्री सौराष्ट्र एक्सप्रेस से उतारे गए। होम क्वारैंटाइन मुहर लगाए जाने के बावजूद ये लोग सफर कर रहे थे। बृहन्मुंबई म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (बीएमसी) ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से जुर्माने के तौर पर 1 लाख 7 हजार रुपए वसूले हैं। यह कार्रवाई 100 से अधिक लोगों पर की गई है। बीएमसी ने इस संकट के समय लोगों से सहयोग की अपील की है।
पंजाब: दूसरे राज्यों से बसों की आवाजाही बंद कर दी गई है। एक जगह 20 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। सरकार ने बड़े धार्मिक स्थानों और मॉल्स को बंद करने का आदेश दिया है, इसके बाद भी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि राज्य सरकार 5800 कैदियों की रिहाई पर भी विचार कर रही है।
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में संक्रमण के दो मामले सामने आए। वहीं, नोएडा में एचसीएल टेक्नोलॉजी के एक कर्मचारी को पॉजिटिव पाया गया। हालांकि, उसने विदेश यात्रा से लौटने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था।
कर्नाटक: गुरुवार को एक और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।
पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विदेश से आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, भले ही वह वीवीआईपी हो। राज्य में बुधवार को पहला मामला सामने आया था।
तेलंगाना: मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ने कोरोनावायरस से बचाव के लिए गुरुवार को उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई। उन्होंने लोगों से उत्सवों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने का अनुरोध किया है।
असम: राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए शराब की दुकानें, नाइट क्लब, ब्यूटी पार्लर और सलून बंद करने की एडवायजरी जारी की है।
दिल्ली: बुधवार को सफदरजंग अस्पताल में एक संदिग्ध ने खुदकुशी कर ली। वह ऑस्ट्रेलिया से लौटा था और सिरदर्द की शिकायत होने पर एयरपोर्ट अधिकारी उसे अस्पताल ले आए थे।
मध्यप्रदेश: बाजार में मास्क की कमी दूर करने के लिए जबलपुर सेंट्रल जेल में 100 कैदी मास्क बनाने में लगे हैं। जेल सुप्रीटेंडेंट गोपाल ताम्रकार ने बताया कि मुंबई से 50 हजार मास्क बनाने का ऑर्डर मिला है।
24 घंटे में 786 लोगों की मौत
कोरोनावायरस 173 देशों में फैल चुका है। पिछले 24 घंटे में ही इस वायरस से दुनिया में 786 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे ज्यादा 475 लोगों ने जान गंवाई है। यह किसी भी देश में इस संक्रमण से मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। चीन में बुधवार को संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया। जनवरी के बाद ऐसा पहली बार हुआ। ब्रिटेन में बुधवार को एक दिन में 104 लोगों की मौत हुई। संक्रमण के 15123 नए मामले दर्ज किए गए। दुनिया भर में फिलहाल 2 लाख 6 हजार 250 लोग कोरोनावायरस की चपेट में हैं।