जानिए- कोरोना की वजह से पाकिस्तान में स्थिति कितनी खराब है, कितने संक्रमित हैं, कितनी मौतें हुईं

कोरोना वायरस से दुनिया में स्थिति बेहाल है. पाकिस्तान में भी लॉक डाउन की स्थिति है.

0 999,158

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम बरपा कर दिया है. चीन से फैले वायरस ने यूरोप, अफ्रीका और एशिया समेत कई महादेश को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. दुनिया के ज्यादातर देशों में इससे पैदा हुए खतरे का असर देखा जा रहा है. एशिया महाद्वीप के देश भी इससे अछूते नहीं रहे. भारत में जहां कल रात प्रधानमंत्री ने पूरे देश में 21 दिन के लॉक डाउन का एलान किया वहीं इसके पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

पाक में कोरोना वायरस ने बनाया स्थिति गंभीर

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 7 मौत का मामला सामने आया है. जबकि इससे प्रभावितों की संख्या 1035 तक पहुंच गई है. कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होनेवाला सूबा सिंध है. जहां तक इससे होनेवाली मौत का संबंध है तो अलग-अलग प्रदेशों में मौत की घटना उजागर हुई. मृतकों में तीन का संबंध खैबर पख्तूनवा से जबकि अन्य मृतकों का संबंध पंजाब, गिलगित बलूचिस्तान, बलूचिस्तान और सिंध से था. कोरोना वायरस से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में फौज को बुला लिया गया है.

31 मार्च तक रेल, 4 अप्रैल तक हवाई सुविधा बंद

पाकिस्तान सरकार ने वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए 31 मार्च तक रेलवे का परिचालन बंद कर दिया है. 4 अप्रैल तक अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. खतरे को देखते हुए पूरे मुल्क में लॉक डाउन की स्थिति पैदा हो गयी है. पंजाब सरकार ने निजी और सरकारी दफ्तरों को बंद करने का एलान किया है. वहीं यातायात सुविधा पर भी रोक लगा दी गई है. देश के तीन राज्य पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान के अलावा गिलगित बलूचिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर की सरकारों ने आंशिक या पूरी तरह से लॉक डाउन का एलान कर दिया है. पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में अधिकारियों ने 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. लाहौर में लोगों से कहा गया है कि जरूरी सामानों के लिए ही बाहर निकलें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.