कोरोना वायरस / चीन में 17 की मौत, वुहान शहर से ट्रेन-फ्लाइट की आवाजाही रोकी; दुनिया के लिए खतरा घोषित करने पर विचार

चीन में अब तक कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए वुहान शहर में घर से बाहर निकलने से पहले लोगों के लिए मास्क लगाना जरूरी सार्स वायरस से 2002-2003 में चीन-हॉन्गकॉन्ग में 650 लोग मारे गए थे

0 1,000,510

वुहान. चीन में अब तक कोरोना वायरस के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।17 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार सेवुहान से बाहर जाने वाली सभी उड़ानोंऔर ट्रेनों को बंद कर दिया गया है।लोगों को बिना कारण घर से निकलने से मना किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ)प्रमुख टेड्रॉस एडहेनम गेब्रेयीसुस ने बुधवार को कहा कि समस्या कोदुनिया के लिए खतरा(ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी) घोषित किया जाए या नहीं, इस परविचार कर रहे हैं।

यातायात बंद किए जाने पर डब्ल्यूएचओप्रमुख ने कहा कि इस कदम से चीन न केवल अपने देश में वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैलने की आशंकाकम करेंगे। चीन में हजारों लोग इसकी चपेट में हैं।कोरोना वायरस का पहला केस वुहान शहर में 31 दिसंबर को मिला था। कोरोनो वायरस एसएआरएस (सीवियर एक्यूट रेसिपिरेटरी सिंड्रोम-सार्स) जैसाहोने के कारण खतरा बना हुआ है।

सार्स वायरस से 2002-2003 में चीन और हॉन्गकॉन्ग में लगभग 650 लोग मारे गए थे।कोरोना को भी सार्स वायरस की श्रेणी में ही रखा गया है। इससे बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं,लेकिन अब तक वायरस के सोर्स का पता नहीं चल पाया है।

एयरपोर्ट्स, बस अड्डे, ट्रेन में भी लोगों की जांच

चीन में न्यू ईयर मनाने के लिए इस हफ्ते लाखों लोगों आना-जाना करेंगे। इसे देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एयरपोर्ट्स, बस अड्डों,ट्रेनों में लोगों की जांच की जा रही है। बीजिंग, शंघाई और चोंगकिंग के साथ ही उत्तर पूर्व, मध्य और दक्षिण चीन से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। जापान, मकाऊ, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाईलैंड और अमेरिका में भी इसके मामले मिले।

माना जा रहा है कि वायरस जानवर से फैला है
अमेरिका के 5 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। लंदन से मॉस्को तक केहवाई अड्डों पर भी जांच की जा रही है। डब्ल्यूएचओ ने पुष्टि की है कि प्रभावित लोगों के संपर्क में आने पर यह फैल सकता है।माना जा रहा है कि जानवर से यह वायरस फैला। चीन के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के निदेशक गाओ फू ने कहा कि हम पहले से ही जानते हैं कि बीमारी एक ऐसे जगह से पनपी, जहां अवैध तरीकेसे जंगली जानवरों कीखरीद-बिक्री होतीहै।

वुहान में 1300 से 1700 लोग संक्रमित

हॉन्गकॉन्गऔर ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि वुहान में 1300 से 1700 लोग संक्रमित हो सकते हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों नेलोगों से आग्रह किया है कि वे नियमित रूप से हाथ धोएं, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें, ताजी हवा लें और खांसी होने पर मास्क पहनें। खांसी या बुखार होने पर अस्पताल जाएं।स्थानीय सरकार ने महत्वपूर्ण सार्वजनिक गतिविधियों को रद्द कर दिया है। 3-9 फरवरी को होने वालीमहिला ओलिंपिक फुटबॉल क्वालिफाइंग मैच को पूर्वी शहर नानजिंग में स्थानांतरित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.