तेलंगाना: बस से क्वारनटीन स्टैंप वाले यात्री पकड़े, खाड़ी-कतर से थे लौटे

भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस ने भीषण तबाही मचा रखी. विश्वभर में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के 380 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है.

0 1,000,226
  • ऑस्ट्रेलिया से लौटे क्वारनटीन स्टैम्प वाले यात्री को ट्रेन से उतार आइसोलेशन में भेजा
  • भारत में कोरोना वायरस के 380 से ज्यादा मामले आए सामने, 7 लोगों की गई जान

कोरोना वायरस पर तमाम जागरूकता के बावजूद कुछ लोग अपने और दूसरों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे. तेलंगाना-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुंबई से आ रही एक वोल्वो बस को रोका गया. ये बस मुंबई से आ रही थी और इस पर विदेश से लौटे यात्री सवार थे.

सांगारेड्डी पुलिस ने वोल्वो बस को रोका. ये बस मुंबई एयरपोर्ट से हैदराबाद जा रही थी. बस ड्राइवर के मुताबिक बस पर सवार सभी लोग खाड़ी-कतर से लौटे थे. बस पर कुल 40 लोग सवार थे.

सभी यात्रियों के हाथों पर क्वारंटीन स्टैंप थी. शुरुआती जांच में किसी को बुखार नहीं मिला लेकिन प्रशासन ने सभी को आइसोलेशन में रखने का फैसला किया.

एक और घटना में यादाद्री भुवनागिरी पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया से लौटे एक यात्री को पकड़ा. ये शख्स होम क्वारंटीन की स्टैम्प हाथ पर होने के बावजूद ट्रेन से यात्रा कर रहा था.

ये यात्री आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से काचिगुडा हैदराबाद जंक्शन से नागपुर जा रहा था. उसके हाथ पर स्टैम्प देख कर ट्रेन पर अन्य यात्रियों ने अधिकारियों और RPF (रेलवे पुलिस बल) को अलर्ट किया.

ट्रेन को भुवानागिरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया और एसी कोच जो यात्री थे, उन्हें नीचे उतारा गया. उपरोक्त यात्री सिडनी, ऑस्ट्रेलिया से बीती रात को हैदराबाद आया था. इसने आइसोलेशन में जाने की जगह ट्रेन पकड़ ली. उसे आइसोलेशन के लिए बीबीनगर NIMS अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

आपको बता दें कि भारत समेत दुनिया भर में कोरोना वायरस ने भीषण तबाही मचा रखी. विश्वभर में तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में कोरोना वायरस के 380 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.