कोरोना पर तब्लीगी जमात की अपील / अब मौलाना साद ने कहा- संक्रमण से ठीक हो चुके मुस्लिम और जमाती अपना ब्लड प्लाज्मा दान करें

मौलाना मुहम्मद साद ने एक पत्र में लिखा- ब्‍लड प्‍लाज्‍मा से संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा तब्लीगी जमात पर आरोप है कि उसके मरकज कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की वजह से देश के कई इलाकों में कोराना फैला

0 1,000,305

नई दिल्ली. तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना मुहम्मद साद कंधालवी ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके मुस्लिम और जमाती कार्यकर्ताओं से अपना ब्लड प्लाज्मा दान करने की अपील की है। ताकि उन लोगों को फायदा हो सके जो इस बीमारी से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। तब्लीगी जमात पर आरोप है कि लॉकडाउन के बाद भी मरकज के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए करीब दो हजार लोगों को मस्जिद में एक साथ रखा। इनमें से साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोग पॉजिटिव निकले। इसके अलावा, कार्यक्रम में शामिल लोगों की वजह से देश के कई हिस्सों में कोरोना फैला।

साद ने मंगलवार देर रात एक पत्र जारी किया। इसमें बताया कि वह और उनके संस्थान के अन्य सदस्य सेल्फ क्वारैंटाइन हैं। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि जमात के उन सभी सदस्यों को आगे आना चाहिए, जो इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मानवता के लिए उन्हें अपना ब्लड डोनेट करना चाहिए और समाज और सरकार की मदद करना चाहिए। कंधालवी ने इससे पहले अपने अनुयायियों से रमजान के महीने के दौरान अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की थी।

मार्च में निजामुद्दीन स्थित मरकजी मस्जिद में हुआ था कार्यक्रम

  • मार्च के महीने में निजामुद्दीन स्थित मरकजी मस्जिद में तब्लीगी जमात का धार्मिक कार्यक्रम हुआ था। इसमें देश और दुनिया से करीब पांच हजार जमाती शामिल हुए थे। ये देश के 24 से ज्यादा राज्यों से आए थे। विभिन्न राज्यों में इनके टेस्ट पॉजिटिव आए थे। इसके बाद से मुहम्मद साद लापता हैं।
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दिनों कहा था कि देश में कुल संकमितों मामलों में से 30 फीसदी केस जमातियों की वजह से बढ़े। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि निजामुद्दीन के मरकज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विदेश से आए यात्रियों के कारण कोरोना वायरस का प्रसार बेहद तेजी से हुआ।
  • दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने 31 मार्च को मौलाना साद समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। उधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी साद और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.