कोरोना देश में :तेलंगाना के बोम्मकल में कोरोना ब्लास्ट, 43 मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले

0 1,000,123

तेलंगाना के बोम्मकल में चलमेडा आनंदराव इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के 43 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। करीमनगर के मेडिकल हेल्थ ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी है। सभी छात्रों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है और डॉक्टर्स की एक टीम की निगरानी इनका इलाज चल रहा है।

अपडेट्स…

ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच NTAGI की मीटिंग आज
कोरोना वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल ग्रुप (NTAGI) की सोमवार को बैठक होगी। इसमें बच्चों के वैक्सीनेशन और बड़ों को एडिशनल डोज लगाने पर बात हो सकती है। इससे पहले न्यूज एजेंसी ANI ने रिपोर्ट दी थी कि NTAGI एडिशनल डोज और बच्चों को वैक्सीन लगाने के बारे में पॉलिसी लाने की तैयारी में है। एडिशनल डोज बूस्टर डोज से अलग होता है।

बूस्टर डोज दोनों टीके लगवा चुके सभी लोगों को एक तय समय के बाद लगाया जाता है। वहीं एडिशनल डोज उन्हें दिया जाता है जिनके इम्यून सिस्टम में दिक्कत है। ऐसे लोगों में पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी डेवलप नहीं हो पाती। इसलिए उन्हें वैक्सीन की एक्स्ट्रा डोज दी जाती है। यह फैसला नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए लिया गया है। इसके अब तक भारत में 22 मामले सामने आ चुके हैं। हाल में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने संसद में बताया था कि एक्सपर्ट्स का ग्रुप वैज्ञानिक आधार पर इस मसले पर विचार कर रहे हैं।

दुबई से पटना लौटे 2 लोग कोरोना संक्रमित, वैक्सीन की दोनों डोज ली थी
दुबई से लौटने वाले पटना के दोनों संक्रमितों ने फाइजर वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। इसके बाद भी उन्हें कोरोना ने जकड़ लिया है। दोनों पटना के रहने वाले हैं। दुबई में नौकरी करते हैं। 10 दिन पहले दोनों पटना लौटे थे। अब दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। कोरोना ने वैक्सीन की लक्षण रेखा को तोड़ दिया है। अब स्वास्थ्य विभाग दोनों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है। अगर दोनों संक्रमितों में कोरोना के नए वैरिएंट का मामला आया तो बिहार के लिए बड़ा खतरा होगा।

MP में ओमिक्रॉन का अलर्ट; बॉर्डर से लगे गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान पहुंचा नया वैरिएंट

मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ गया है। प्रदेश के बॉर्डर से लगे तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में ओमिक्रॉन पहुंच गया है। इसे लेकर राज्य सरकार भी अलर्ट हो गई है। सरकार ने पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगे जिलों में जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, इन राज्यों से होकर आने वाली ट्रेनों के यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य रूप से करने के लिए भी कहा है।

कर्नाटक में 69 स्टूडेंट्स और एक टीचर कोरोना पॉजिटिव
कर्नाटक में करीब 69 स्टूडेंट्स और एक टीचर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिकमंगलूर जिले के सीगोडू गांव के जवाहर नवोदय विद्यालय के 40 स्टूडेंट्स और एक टीचर का कोविड टेस्ट कराया गया था। सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये सब स्कूल कैंपस में ही रेजिडेंशियल हॉस्टल में रह रहे हैं। पॉजिटिव मिले बाकी 29 स्टूडेंट्स शिवमोगा जिले के एक प्राइवेट नर्सिंग स्कूल के हैं। इन सभी को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा और बीटा की तुलना में और भी ज्यादा संक्रामक हो सकता है। साथ ही ओमिक्रॉन से रीइंफेक्शन होने का खतरा भी अधिक है। दुनिया भर में ओमिक्रॉन को लेकर अब तक हुई स्टडी से यह बात पता चली है। मंत्रालय ने बताया है कि जो लोग कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं, वो फिर से संक्रमित हो सकते हैं। मालूम हो कि ओमिक्रॉन सिंगापुर में भी दस्तक दे चुका है। रविवार को यहां एक और ओमिक्रॉन संक्रमित मिला।

अपडेट्स…

ओमिक्रॉन ने US में टीके की मांग बढ़ाई, वेटिंग टाइम बढ़ा

अमेरिका के 16 राज्यों में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन पांव पसार चुका है। संक्रमण के बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका में वैक्सीन की पहली डोज और बूस्टर डोज लगवाने वालों की संख्या में लगभग 66% की वृद्धि दर्ज की गई है। अमेरिका के CDC (सेंटर्स फॉर डीजीस कंट्रोल) के अनुसार बीते एक महीने में प्रति दिन करीब 9 लाख वैक्सीन की डिमांड की तुलना में वर्तमान में रोज लगभग 15 लाख वैक्सीन की डिमांड आ रही है।

अमेरिका के 15 राज्यों में ओमिक्रॉन की दस्तक
अमेरिका के 15 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं। इनमें कैलिफोर्निया, कोलोराडो, कनेक्टिकट, हवाई, मैरीलैंड, मैसाचुसेट्स, मिनेसोटा, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, पेंसिल्वेनिया, यूटा, वाशिंगटन और विस्कॉन्सिन शामिल हैं। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के चीफ ने बताया कि अभी भी US में डेल्टा वैरिएंट से संक्रमितों की संख्या ही ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं, जिन पर नजर रखी जा रही है। हर दिन यह सुनने में आ रहा है कि संदिग्ध ओमिक्रॉन केस मिले हैं।

सेनेगल में मिला ओमिक्रॉन का पहला केस

वेस्ट अफ्रीका के देश सेनेगल में ओमिक्रॉन का पहला केस मिला है। देश के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ रिसर्च ने रविवार को इसकी जानकारी दी। बताया गया है कि जीनोमिक लैब की मदद से 3 दिसंबर को इस मामले की पहचान की गई। संस्थान के मुताबिक एक यात्री के देश छोड़कर जाने के दौरान इस मामले का पता चला था। उसे ओमिक्रॉन का संक्रमण कैसे हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, सेनेगल में कोरोना के कुल 74,024 मामले मिल चुके हैं। इनमें 1,886 की मौत हो गई। दक्षिण अफ्रीका में मिले ओमिक्रॉन वैरिएंट का यह पहला मामला है।

सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन केस साउथ अफ्रीका में
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित साउथ अफ्रीका में हैं, लेकिन वहां संक्रमितों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने बताया है कि अफ्रीका के अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। रामाफोसा इन दिनों घाना की यात्रा पर हैं। उन्होंने ही ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता लगाने के बाद दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य अफ्रीकी राज्यों में ट्रैवल बैन लगाए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.