देश में अब तक 879 मौतें / आज 52 लोगों की जान गई; महाराष्ट्र में 19 और गुजरात में 18 संक्रमितों ने दम तोड़ा, मध्य प्रदेश में मरने वालों की संख्या 103 हुई

महाराष्ट्र में अब तक 342 और गुजरात में 155 लोगों की हो चुकी है मौत, राजस्थान में 36 ने दम तोड़ा आज राजस्थान और यूपी में 2-2 मरीजों की मौत, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में 1-1 संक्रमित मरीज की मौत

0 999,162

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के चलते देश में मरने वालों की संख्या 879 हो गई। रविवार को 52 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 19 और गुजरात में 18 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 342 पहुंच गई है। इसमें 204 मृतक अकेले मुंबई के हैं। जबकि गुजरात में 155 लोग दम तोड़ चुके हैं। मध्य प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 100 पार कर गया। यहां अब तक 103 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में यहां चार लोगों की मौत हुई। उधर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 2-2 मौतें हुईं। इसके अलावा पंजाब, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इसके पहले शनिवार को 37 लोगों की मौत हुई।

  • कोरोना वार्ड में संक्रमण से बचाएगा रोबोट

कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान मेडिकल स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए बेंगलुरू के एक अस्पताल में तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। शहर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड के अंदर दवाइयां और खाना पहुंचाने का काम रोबोट कर रहा है। यह रोबोट नेविगेशन तकनीक के जरिए तयशुदा जगह तक पहुंचता है। सामने कोई बाधा होने पर यह रुककर अपनी दिशा भी बदल लेता है।

  • कहां कितनी मौतें ?
प्रदेश मौतें
महाराष्ट्र 342
गुजरात 155
मध्य प्रदेश 103
दिल्ली 54
राजस्थान 36
आंध्र प्रदेश 31
तेलंगाना 26
उत्तर प्रदेश 29
तमिलनाडु 24
कर्नाटक 19
पंजाब 18
पश्चिम बंगाल 20
जम्मू कश्मीर 07
हरियाणा 05
केरल 03
झारखंड 03
बिहार 02
हिमाचल 02
असम 01
मेघालय 01
ओडिशा 01
पुडुचेरी 01
कुल  879
  • 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 57 मौतें
तारीख मौतें
18 अप्रैल 37
19 अप्रैल 40
20 अप्रैल 33
21 अप्रैल 53
22 अप्रैल 37
23 अप्रैल 44
24 अप्रैल 57
25 अप्रैल 37
  • टॉप-4 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं
शहर मौतें
मुंबई 204
अहमदाबाद 84
पुणे 73
इंदौर 57
Leave A Reply

Your email address will not be published.