20 अप्रैल से क्या खुला-क्या बंद / 27 दिन की सख्त देशबंदी के बाद लॉकडाउन में कल से नरमी की शुरुआत होगी, लेकिन शर्तें लागू
नई दिल्ली. लॉकडाउन के 27 दिन हो चले हैं। कल यानी सोमवार से इसमें थोड़ी ढील मिलने जा रही है ताकि लोगों की राेजमर्रा की जरूरतें पूरी करने के लिए कुछ कामकाज शुरू हो सके, कुछ दुकानें खुलने लगें और आप ऑनलाइन भी ऑर्डर करना शुरू कर सकें। हालांकि, ट्रेनें, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, बस, ऑटो और कैब जैसी सुविधाएं बंद हैं और 3 मई तक बंद ही रहेंगी। याद रहे, अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना और मास्क पहनना बेहद जरूरी है। कल से छूट तो मिल रही है, पर यह भी ध्यान रहे कि नियमों की अनदेखी हुई नहीं और आपके शहर या आपके इलाके को मिलने वाली सभी छूट खत्म की जा सकती हैं।
इस नई शुरुआत से पहले सरकार ने रविवार को तीन चीजें साफ कीं।
पहली– लाॅकडाउन के नियमों में ढील सिर्फ नॉन-कंटेनमेंट एरिया में ही मिलेगी। यानी जिन इलाकों में कोरोना के मामले और संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है, वहां छूट नहीं मिलेगी।
दूसरी– अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां सिर्फ जरूरी सामान के ऑर्डर ले सकेंगी। वे मोबाइल, टीवी, फ्रिज, एसी के ऑर्डर अभी नहीं ले पाएंगी।
तीसरी– 4 मई से उड़ानें शुरू करने का अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसलिए एयरलाइन कंपनियां अगले आदेश तक बुकिंग शुरू नहीं कर पाएंगी।
सोमवार से सामान्य इलाकों में लॉकडाउन से जो छूट मिलने जा रही है, भास्कर डाँट काम के लिए सौजन्य से यहां देखें…