कोरोना से देश में 98 मौतें / मध्य प्रदेश में आज 80 साल की महिला समेत 3 की मौत; राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक संक्रमित की जान गई

कर्नाटक के बागलकोट में कारोबारी की मौत हुई, इसके साथ राज्य में अब तक 4 लोगों की जान गई शुक्रवार को गुजरात में दो, आंध्र प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में दो, हिमाचल में एक और दिल्ली में दो की मौतें हुई

0 999,135

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस की वजह से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को छह लोगों की मौत हुई। इनमें तीन सिर्फ मध्यप्रदेश से हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 80 साल की महिला और 42 साल के व्यक्ति की जान चली गई। इससे पहले सुबह छिंदवाड़ा में 36 साल के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी। इसके साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पर पहुंच गया है। इससे पहले इंदौर में पांच, उज्जैन में दो और खरगोन में एक व्यक्ति की मौत हुई थी।

उधर, राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 60 साल की महिला की कोरोना की वजह से मौत हो गई। वहीं, कर्नाटक में 75 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वह बागलकोट का रहने वाला था। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार सुबह मौत की जानकारी दी। पीड़ित कारोबारी था और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी। उसके पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे परिवार की स्क्रीनिंग की गई, लेकिन सभी का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया। इस मौत के साथ राज्य में मरने वालों का आंकड़ा चार हो गया है। गुजरात के अहमदाबाद में एक और कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज की मौत हो गई। इसके साथ राज्य में इस बीमारी से अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं।

महाराष्ट्र 2 अप्रैल को मारे गए व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 27 हो गया, क्योंकि अमरावती में 2 अप्रैल को 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हुई थी। शनिवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई। उधर देश के 6 राज्यों में शुक्रवार को 13 मौतें हुईं। इनमें गुजरात में दो, आंध्र प्रदेश में एक, महाराष्ट्र में छह, तेलंगाना में दो, हिमाचल में एक और दिल्ली में दो मौतें शामिल हैं। इस तरह देश में अब तक 98 मौतें हो चुकी हैं।

गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (ahmedabad) के एक अस्पताल में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 67 वर्षीय महिला की शनिवार को मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई है. प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि शहर के एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराई गई महिला की कोविड-19 के कारण मौत हो गई. राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से पांच लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई है.

देश में कोविड-19 (Covid-19) से मृतकों की संख्या शनिवार को 68 हो गई और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2,902 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि अब भी 2,650 लोग कोविड-19 से पीड़ित हैं जबकि 183 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और एक अन्य व्यक्ति दूसरे देश चला गया है.

शनिवार सुबह तक कोरोना वायरस के मामलों पर मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक छह और लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है जिनमें से तीन महाराष्ट्र से, दो दिल्ली से और एक गुजरात से है.

 बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत 

संक्रमण के कुल मामलों (2,902) में 55 विदेशी नागरिक शामिल हैं. देश में महाराष्ट्र में 423 के आंकड़े के साथ संक्रमित लोगों की संख्या सबसे अधिक है. इसके बाद तमिलनाडु में 411 मामले हैं.

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 27
तेलंगाना 12
गुजरात 10
मध्यप्रदेश 11
दिल्ली 07
पश्चिम बंगाल 06
राजस्थान 04
कर्नाटक 04
पंजाब 04
हिमाचल 02
जम्मू-कश्मीर 02
उत्तर प्रदेश 02
केरल 02
बिहार 01
तमिलनाडु 01
हरियाणा 01
चंडीगढ़ 01
आंध्र प्रदेश 01
कुल 98

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख मौतें राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत पंजाब 70 साल
21 मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
21 मार्च 6वीं मौत बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च 8वीं मौत पश्चिम बंगाल 57 साल
23 मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत जम्मू-कश्मीर 65 साल
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
26 मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73 साल
26 मार्च 18वीं मौत गुजरात 70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
27 मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत महाराष्ट्र 40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
29 मार्च 31वीं मौत पंजाब 62 साल
30 मार्च 32वीं मौत पश्चिम बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्यप्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
30 मार्च 38-42वीं मौत (6 मौतें‌) तेलंगाना
31 मार्च 43वीं मौत मध्यप्रदेश 49 साल (महिला)
31 मार्च 44वीं मौत केरल 68 साल
31 मार्च 45वीं मौत चंडीगढ़ 65 साल
31 मार्च 46वीं मौत पश्चिम बंगाल 48 साल (महिला)
31 मार्च 47वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल
31 मार्च 48वीं मौत महाराष्ट्र 75 साल
31 मार्च 49वीं मौत मध्यप्रदेश
1 अप्रैल 50वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
1 अप्रैल 51वीं मौत उत्तरप्रदेश 25 साल
1 अप्रैल 52वीं मौत उत्तरप्रदेश 72 साल
1 अप्रैल 53- 56वीं मौत (4 मौतें) महाराष्ट्र 56 साल
1 अप्रैल 57 से 59वीं मौत (3 मौतें) तेलंगाना
1 अप्रैल 60-62वीं मौत (3 मौतें) पश्चिम बंगाल
2 अप्रैल 63वीं मौत पंजाब 62 साल
2 अप्रैल 64वीं मौत हरियाणा 67 साल
2 अप्रैल 65वीं मौत राजस्थान 85 साल
2 अप्रैल 66वीं मौत गुजरात 52 साल
2 अप्रैल 67वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
2 अप्रैल 68वीं मौत मध्यप्रदेश 56 साल
2 अप्रैल 69 वीं मौत महाराष्ट्र 61 साल
2 अप्रैल 70वीं मौत महाराष्ट्र 58 साल
2 अप्रैल 71वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
2 अप्रैल 72वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल (महिला)
2 अप्रैल 73वीं- 76वीं (4 मौतें) दिल्ली
3 अप्रैल 77वीं मौत गुजरात 78 साल
3 अप्रैल 78वीं मौत आंध्र प्रदेश 55 साल
3 अप्रैल 79-85वीं मौत (6 मौतें) महाराष्ट्र
3 अप्रैल 86वीं मौत गुजरात
3 अप्रैल 87-88वीं मौत (2 मौतें) तेलंगाना
3 अप्रैल 89वीं मौत हिमाचल 70 साल (महिला)
3 अप्रैल 90-91वीं मौत (2 मौतें) दिल्ली
4 अप्रैल 92वीं मौत कर्नाटक 75 साल
4 अप्रैल 93वीं मौत राजस्थान 60 साल
4 अप्रैल 94वीं मौत मध्यप्रदेश 36 साल
4 अप्रैल 95वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
4 अप्रैल 96वीं मौत गुजरात
4 अप्रैल 97वीं मौत मध्यप्रदेश 80 साल (महिला)
4 अप्रैल 98वीं मौत मध्यप्रदेश 42 साल
Leave A Reply

Your email address will not be published.