कोरोना से देश में 125 मौतें / संक्रमण से आज 20 लोगों की जान गई: मुंबई में 24 घंटे के अंदर 8 लोगों ने दम तोड़ा, पुणे में तीन और मध्यप्रदेश में 2 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- तब्लीगी प्रकरण से पहले 7.4 दिनों में केस दोगुने हो रहे थे, अब 4.2 दिनों में संख्या दोगुनी हो रही देश में संक्रमण के 30% मामले तब्लीगी जमात या उनके संपर्क में आने से जुड़े, जमात के 22 हजार लोग क्वारैंटाइन मोदी ने सोनिया, प्रणब समेत कई नेताओं से चर्चा की, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 7 अप्रैल से देशभर में रैपिड टेस्ट होगा

0 1,000,436
  • तमिलनाडु के चेन्नई और रामनाथपुरा में आज दो बुजुर्ग ने दम तोड़ा, इनकी उम्र 60 साल और 71 साल थी
  • महाराष्ट्र के पुणे में तीन लोगों की और गुजरात में 62 साल की महिला की जान गई
  • शनिवार को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में 14 लोगों की मौत हुई थी

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस की वजह से रविवार को 20 लोगों की मौत हुई। महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा 13 संक्रमितों ने दम तोड़ा। यहां मुंबई में 8 मरीजों मौत हुई। यहां अब तक 30 लोग संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। पुणे में भी रविवार को तीन संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा तमिलनाडु में दो, मध्यप्रदेश के इंदौर में दो, राजस्थान, गुजरात और पंजाब में एक-एक मरीजों की मौत हुई। मध्य प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 13 हो गया है। यहां इंदौर के अलावा उज्जैन में दो, छिंदवाड़ा और खरगोन में एक-एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस तरह देश में मरने वालों की संख्या 125 हो गई है। इसके पहले शनिवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई थी। इनमें महाराष्ट्र मेंं 6, मध्यप्रदेश में 3 , तमिलनाडु में 2, जबकि गुजरात, राजस्थान और कर्नाटक में एक-एक मौत हुई।

लुधियाना में 70 साल की संक्रमित महिला की मौत

पंजाब के लुधियाना में रविवार को 70 साल की कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। महिला 17 मार्च को बस से अपनी भतीजी के पास मोहाली गई थी। महिला को दिल की बीमारी थी। लुधियाना स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं थी।

पुणे में दो महिलाओं समेत तीन की मौत

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे में हेल्थ ऑफिसर ने रविवार को बताया कि 69 साल की महिला ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया। उसे पथरी की भी बीमारी थी। वहीं, सुबह संक्रमण से दो और लोगों की मौत की खबर आई। शहर के सासून अस्पताल में 52 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। इससे पहले 3 अप्रैल को 60 साल की महिला की इसी अस्पताल लाते वक्त मौत हो गई थी। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

तमिलनाडु: राज्य के चेन्नई में 60 साल के बुजुर्ग और रामनाथपुरा में 71 साल के व्यक्ति की मौत हुई।

राजस्थान: जयपुर में शनिवार देर रात 82 साल के बुजुर्ग की मौत हुई। इन्हें चार मार्च को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था। मौत के बाद रविवार सुबह इनकी कोरोना रिपोर्ट आई, जिसमें इन्हें पॉजिटिव पाया गया। गुजरात: सूरत में रविवार को 62 साल की महिला की जान चली गई। उसे दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। जांच में उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

मुंबई में पूरे देश में सबसे ज्यादा 433 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में आज संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए और आठ संक्रमितों की जान गई। इसके साथ ही शहर में कुल मौतों का आंकड़ा 30 हो गया। इधर, एमपी की राजधानी भोपाल में रविवार को 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसमें तीन डॉक्टर भी हैं। सभी को एम्स में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 41 हो गई। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में तब्लीगी जमात का प्रकरण सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की रफ्तार करीब दोगुनी हो गई है।

मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक देश के 274 जिलों से कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि तब्लीगी जमात का प्रकरण नहीं होता, तो देश में 7.4 दिनों में केस डबल होते, लेकिन अब ये संख्या 4.2 दिनों में दोगुनी हो रही है। उन्होंने बताया कि देशभर में बुधवार से उन जगहों पर रैपिड टेस्ट होगा, जहां संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आए हैं।
देश में नए संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी

रविवार को महाराष्ट्र में 150 से ज्यादा, आंध्रप्रदेश में 34, गुजरात में 14, हिमाचल में 7, राजस्थान में 6, पंजाब-मध्यप्रदेश में 3-3, कर्नाटक-ओडिशा में 2-2 और झारखंड में 1 मामला सामने आया। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 हजार 122 हो गई है। शनिवार को सबसे ज्यादा 566 नए संक्रमित मिले थे। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 145 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमितों की संख्या 3 हजार 577 हो गई है। इनमें से 274 ठीक हो चुके हैं, जबकि 83 मरीजों की मौत हुई है।

मोदी ने सोनिया समेत विपक्षी नेताओं से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना आपदा पर 2 पूर्व राष्ट्रपतियों प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल और 2 पूर्व प्रधानमंत्रियों मनमोहन सिंह और एचडी देवेगौड़ा से फोन पर चर्चा की। मोदी ने सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, नवीन पटनायक, के चंद्रशेखर राव, एमके स्टालिन और प्रकाश सिंह बादल से भी इस मुद्दे पर बात की। मोदी ने आज रात 9 बजे 9 मिनट तक कोरोना से लड़ाई के लिए लाइटें बंद कर मोमबत्ती, दीए, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील जनता से की है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर मरकज के आठ मलेशियाई सदस्य हिरासत में

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन विंग ने रविवार को तब्लीगी जमात के आठ मलेशियाई सदस्यों को हिरासत में लिया। जमात से जुड़े ये मलेशियाई नागरिक रिलीफ फ्लाइट में सवार होकर अपने देश जाने की कोशिश कर रहे थे। इस सभी को एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया। केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक, इन सभी को निश्चित अवधि के लिए क्वारैंटाइन में रहना होगा।

तब्लीगी जमात के चीफ की बेटी की शादी टली

मरकज निजामुद्दीन में दिल्ली पुलिस और एफएसएल की टीम जांच के लिए पहुंची है। मरकज के मुखिया मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। साद की बेटी की शादी आज ही दिल्ली में होनी थी, जो कि टाल दी गई है। एक मेहमान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने मौलान साद से बातचीत की कोशिश की, लेकिन शायद उन्होंने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है।

जरूरी अपडेट्स

  • इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मलेशियाई मूल के तब्लीगी जमात के 8 सदस्यों को इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया। वे राहत सामग्री की ढुलाई में लगे मलेशियाई विमान से अपने देश जाने की तैयारी में थे।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के कुल संक्रमितों में से 30% या तो तब्लीगी जमात से जुड़े हैं या उनके संपर्क में आए हैं। गृह मंत्रालय ने बताया कि देशभर में तब्लीगी जमात से जुड़े करीब 22 हजार लोगों को क्वारैंटाइन किया गया है।
  • कोरानावायरस संक्रमितों के संपर्क में आने के बाद गृह मंत्रालय के सलाहकार के विजय कुमार और सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल एपी माहेश्वरी ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। ये सभी हाल ही में कोरानावायरस संक्रमितों के संपर्क में आए थे।
  • वायुसेना के 3 जवानों को भी क्वारैंटाइन किया गया है। इनमें से एक जवान मध्य मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गया था, जहां उस समय तब्लीगी जमात का कार्यक्रम चल रहा था।

शामली में साद का फार्महाउस, खूंखार कुत्ते पाले, फेंसिंग में करंट रहता है
तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद का उत्तरप्रदेश में शामली जिले के कांधला में 24 बीघा में फार्महाउस है। इसके चारों ओर ऊंची दीवारें हैं। फेंसिंग में करंट दौड़ता रहता है और उसने खुंखार कुत्ते भी पाल रखे हैं। बताया जाता है कि फार्म हाउस में स्वीमिंग पूल, गेस्ट हाउस और दर्जनभर से अधिक लग्जरी कारें हैं। तब्लीगी जमात विवाद के बाद से फार्महाउस पूरी तरह से बंद हो गया है।

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

राज्य मौतें
महाराष्ट्र 45
तेलंगाना 12
मध्यप्रदेश 13
गुजरात 11
दिल्ली 07
पश्चिम बंगाल 06
राजस्थान 05
कर्नाटक 04
पंजाब 05
तमिलनाडु 05
हिमाचल 02
जम्मू-कश्मीर 02
उत्तर प्रदेश 02
केरल 02
बिहार 01
हरियाणा 01
चंडीगढ़ 01
आंध्र प्रदेश 01
कुल 125

किस राज्य में कब हुई संक्रमण से मौत

तारीख मौतें राज्य उम्र
11 मार्च पहली मौत कर्नाटक 76 साल
13 मार्च दूसरी मौत दिल्ली 68 साल (महिला)
17 मार्च तीसरी मौत महाराष्ट्र 63 साल (महिला)
18 मार्च चौथी मौत पंजाब 70 साल
21 मार्च 5वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
21 मार्च 6वीं मौत बिहार 38 साल
22 मार्च 7वीं मौत गुजरात 67 साल
23 मार्च 8वीं मौत पश्चिम बंगाल 57 साल
23 मार्च 9वीं मौत हिमाचल 68 साल
24 मार्च 10वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
25 मार्च 11वीं मौत तमिलनाडु 54 साल
25 मार्च 12वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
25 मार्च 13वीं मौत गुजरात 85 साल (महिला)
26 मार्च 14वीं मौत जम्मू-कश्मीर 65 साल
26 मार्च 15वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल
26 मार्च 16वीं मौत कर्नाटक 75 साल (महिला)
26 मार्च 17वीं मौत राजस्थान 73 साल
26 मार्च 18वीं मौत गुजरात 70 साल
26 मार्च 19वीं मौत राजस्थान 60 साल
26 मार्च 20वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
27 मार्च 21वीं मौत कर्नाटक 65 साल
27 मार्च 22वीं मौत महाराष्ट्र 65 साल (महिला)
28 मार्च 23वीं मौत केरल 69 साल
28 मार्च 24वीं मौत गुजरात 46 साल
28 मार्च 25वीं मौत महाराष्ट्र 85 साल
28 मार्च 26वीं मौत तेलंगाना 75 साल
29 मार्च 27वीं मौत जम्मू-कश्मीर 62 साल
29 मार्च 28वीं मौत गुजरात 45 साल
29 मार्च 29वीं मौत महाराष्ट्र 40 साल (महिला)
29 मार्च 30वीं मौत महाराष्ट्र 45 साल
29 मार्च 31वीं मौत पंजाब 62 साल
30 मार्च 32वीं मौत पश्चिम बंगाल 54 साल (महिला)
30 मार्च 33वीं मौत गुजरात 45 साल (महिला)
30 मार्च 34वीं मौत महाराष्ट्र 52 साल
30 मार्च 35वीं मौत मध्यप्रदेश 41 साल
30 मार्च 36वीं मौत महाराष्ट्र 80 साल
30 मार्च 37वीं मौत पंजाब 55 साल (महिला)
30 मार्च 38-43वीं मौत (6 मौतें‌) तेलंगाना
31 मार्च 44वीं मौत मध्यप्रदेश 49 साल (महिला)
31 मार्च 45वीं मौत केरल 68 साल
31 मार्च 46वीं मौत चंडीगढ़ 65 साल
31 मार्च 47वीं मौत पश्चिम बंगाल 48 साल (महिला)
31 मार्च 48वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल
31 मार्च 49वीं मौत महाराष्ट्र 75 साल
31 मार्च 50वीं मौत मध्यप्रदेश
1 अप्रैल 51वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल
1 अप्रैल 52वीं मौत उत्तरप्रदेश 25 साल
1 अप्रैल 53वीं मौत उत्तरप्रदेश 72 साल
1 अप्रैल 54- 57वीं मौत (4 मौतें) महाराष्ट्र 56 साल
1 अप्रैल 58 से 60वीं मौत (3 मौतें) तेलंगाना
1 अप्रैल 63-63वीं मौत (3 मौतें) पश्चिम बंगाल
2 अप्रैल 64वीं मौत पंजाब 62 साल
2 अप्रैल 65वीं मौत हरियाणा 67 साल
2 अप्रैल 66वीं मौत राजस्थान 85 साल
2 अप्रैल 67वीं मौत गुजरात 52 साल
2 अप्रैल 68वीं मौत मध्यप्रदेश 65 साल (महिला)
2 अप्रैल 69वीं मौत मध्यप्रदेश 56 साल
2 अप्रैल 70 वीं मौत महाराष्ट्र 61 साल
2 अप्रैल 71वीं मौत महाराष्ट्र 58 साल
2 अप्रैल 72वीं मौत महाराष्ट्र 63 साल
2 अप्रैल 73वीं मौत महाराष्ट्र 50 साल (महिला)
2 अप्रैल 74वीं- 77वीं (4 मौतें) दिल्ली
3 अप्रैल 78वीं मौत गुजरात 78 साल
3 अप्रैल 79वीं मौत आंध्र प्रदेश 55 साल
3 अप्रैल 80-85वीं मौत (6 मौतें) महाराष्ट्र
3 अप्रैल 86वीं मौत गुजरात
3 अप्रैल 87-88वीं मौत (2 मौतें) तेलंगाना
3 अप्रैल 89वीं मौत हिमाचल 70 साल (महिला)
3 अप्रैल 90-91वीं मौत (2 मौतें) दिल्ली
4 अप्रैल 92वीं मौत कर्नाटक 75 साल
4 अप्रैल 93वीं मौत राजस्थान 60 साल
4 अप्रैल 94वीं मौत मध्यप्रदेश 36 साल
4 अप्रैल 95वीं मौत महाराष्ट्र 47 साल
4 अप्रैल 96वीं मौत गुजरात
4 अप्रैल 97वीं मौत मध्यप्रदेश 80 साल (महिला)
4 अप्रैल 98वीं मौत मध्यप्रदेश 42 साल
4 अप्रैल 99वीं मौत तमिलनाडु 51 साल
4 अप्रैल 100वीं मौत तमिलनाडु 53 साल
4 अप्रैल 101 से 105वीं मौत (5 मौतें) महाराष्ट्र
5 अप्रैल 106वीं मौत गुजरात 62 साल
5 अप्रैल 107वीं मौत राजस्थान 82 साल
5 अप्रैल 108-109वीं मौत (2 मौतें) तमिलनाडु
5 अप्रैल 110-112वीं मौत (3 मौतें) महाराष्ट्र
5 अप्रैल 113वीं मध्यप्रदेश 50 साल
5 अप्रैल 114वीं मौत मध्य प्रदेश 53 साल
5 अप्रैल 115वीं पंजाब 70 साल
5 अप्रैल 116-123 वीं मौत (8 मौतें)  मुंबई (महाराष्ट्र)
5 अप्रैल 124 वीं मौत ठाणे महाराष्ट्र 69 साल (महिला)
5 अप्रैल 125वीं मौत औरंगाबाद, महाराष्ट्र 58 साल
Leave A Reply

Your email address will not be published.