देश में अब तक 429 मौतें / कर्नाटक के बेंगलुरु में आज 66 साल के मरीज ने दम तोड़ा; तीन दिन में 90 से ज्यादा मौतें हुईं

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया- मरीज 10 दिन से वेंटिलेटर पर था, राज्य में अब तक 13 लोगोंं की जान जा चुकी देश में कोरोना से सोमवार को 25, मंगलवार और बुधवार को 33-33 लोगों ने दम तोड़ा

0 1,000,198

नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 429 हो गई। गुरुवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में 66 साल के मरीज ने दम तोड़ दिया। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यह मरीज 10 अप्रैल से वेंटिलेटर पर था। राज्य में कोरोना संक्रमण से यह 13वीं मौत है। उधर, पिछले तीन दिनों में 90 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 187 लोगों की जान गई है।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?

प्रदेश मौतें
महाराष्ट्र 187
मध्य प्रदेश 55
गुजरात 33
दिल्ली 32
तेलंगाना 18
पंजाब 13
तमिलनाडु 14
राजस्थान 11
कर्नाटक 13
आंध्र प्रदेश 14
उत्तर प्रदेश 11
पश्चिम बंगाल 07
जम्मू कश्मीर 04
हरियाणा 04
केरल 03
हिमाचल प्रदेश 02
चंडीगढ़ 02
झारखंड 02
असम 01
बिहार 01
मेघालय 01
ओडिशा 01
कुल 429

12 अप्रैल को सबसे ज्यादा 39 मौतें

तारीख मौतें
08 अप्रैल 27
09 अप्रैल 34
10 अप्रैल 29
11 अप्रैल 36
12 अप्रैल 39
13 अप्रैल 25
14 अप्रैल 33
13 अप्रैल 33

टॉप-5 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर मौतें
मुंबई 113
पुणे 42
इंदौर 37
साउथ दिल्ली 23
हैदराबाद 13
Leave A Reply

Your email address will not be published.